scorecardresearch
 

कृष्‍णा-कुरैशी के बीच खुलेआम हुई नोकझोंक

पकिस्तान के विदेश मंत्री के मुताबिक हाफ़िज़ सईद और भारत के गृह सचिव जी के पिल्लई में कोई फर्क नहीं है. भारत-पाक विदेश मंत्रियों की बातचीत के बाद हुई साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस  ख़त्‍म होते-होते नौबत यहां तक आ गयी थी कि दोनों मंत्री पत्रकारों के सामने ही एक-दूसरे पर शब्दों के तीर चलाने लगे.

Advertisement
X

पकिस्तान के विदेश मंत्री के मुताबिक हाफ़िज़ सईद और भारत के गृह सचिव जी के पिल्लई में कोई फर्क नहीं है. भारत-पाक विदेश मंत्रियों की बातचीत के बाद हुई साझा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस ख़त्‍म होते-होते नौबत यहां तक आ गयी थी कि दोनों मंत्री पत्रकारों के सामने ही एक-दूसरे पर शब्दों के तीर चलाने लगे.

Advertisement

भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातों का सिलसिला मीठा-मीठा था, लेकिन जैसे ही पाकिस्तान की सरज़मीं से भारत के खिलाफ़ ज़हर उगल रहे लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज़ मुहम्मद सईद का ज़िक्र आया, तो पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी हत्थे से उखड़ गए.

पलटवार के लिए कुरैशी ने बलूचिस्तान का राग अलापा, तो जवाब में एस एम कृष्णा ने नहले पर दहला दे मारा. तक कुरैशी साहब का मन और कसैला हो गया, जब उन्हें भारत के विदेश मंत्री ने कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से हो रही घुसपैठ पर घेर लिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों नेताओं के बीच शब्दों के तीर चलता देख ये अंदाज़ा मुश्किल नहीं था कि बंद कमरे में क्या बातें हुई होंगी, इसलिए किसी को हैरानी नहीं हुई कि आखिर घंटों की बातचीत बेनतीजा क्यों रही.

Advertisement
Advertisement