scorecardresearch
 

कृष्णा ने कहा, कुरैशी ने कभी चाय पर नहीं बुलाया

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा रूजवेल्ट होटल में खुद को चाय पर आमंत्रित किए जाने संबंधी खबरों पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि उन्हें कभी ऐसा कोई न्यौता नहीं मिला.

Advertisement
X

Advertisement

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा रूजवेल्ट होटल में खुद को चाय पर आमंत्रित किए जाने संबंधी खबरों पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि उन्हें कभी ऐसा कोई न्यौता नहीं मिला.

कृष्णा ने बताया ‘अगर उन्होंने मुझे आमंत्रित किया था तो मैं नहीं जानता कि किस तरह के आमंत्रण के जरिये मुझे संदेश भेजा गया था. लेकिन मुझे ईमानदारी से बताने दीजिये कि मुझे ऐसा कोई आमंत्रण नहीं मिला.’ उन्होंने कहा ‘अगर उन्होंने ऐसा कहा है, तो मुझे तो कोई आमंत्रण नहीं मिला. अगर मुझे आमंत्रण मिलता तो.. रूजवेल्ट होटल में चाय के लिए उनका आमंत्रण स्वीकार कर मुझे बहुत खुशी होती.’ कुरैशी रूजवेल्ट होटल में रूके थे और पांच मंजिल नीचे न्यूयार्क पैलेस में कृष्णा ठहरे थे. कुरैशी ने संवाददाताओं से कहा था कि उन्होंने तो कृष्णा को अपने होटल में चाय के लिए आमंत्रित किया था.

Advertisement

उन्होंने संवाददाताओं से कहा था ‘मैंने उनसे (कृष्णा से) कहा कि वह जहां चाहते हैं, मैं वहां आने के लिए तैयार हूं.’ उन्होंने संवाददाताओं से यह भी पता करने के लिए कहा था कि उनके और कृष्णा के बीच बातचीत क्यों नहीं हो पाई.

कुरैशी ने कहा था ‘‘अगर आपको रूजवेल्ट होटल आने में दिक्कत है तो मैं आपके पास आ जाउंगा.’
कुरैशी की यह टिप्पणियां मंगलवार को यह स्पष्ट होने के बाद आईं कि न्यूयार्क में भारत. पाकिस्तान के बीच बातचीत की उम्मीद थी लेकिन यह बातचीत नहीं होने जा रही है.

कुरैशी ने संकेत दिया था कि जहां पाकिस्तान भारतीयों के साथ मिलने के लिए तैयार था वहीं नयी दिल्ली ने संभवत: अपनी सोच बदल ली.

कृष्णा और कुरैशी दोनों ही संयुक्त राष्ट्र महासभा के उद्घाटन सत्र में भाग लेने के लिए न्यूयार्क में हैं. उनके बीच द्विपक्षीय मुलाकात की उम्मीद की जा रही थी.

बहरहाल, कृष्णा ने कुरैशी को तीन अक्तूबर से नयी दिल्ली में शुरू होने जा रहे राष्ट्रमंडल खेलों के लिए आमंत्रित किया है.

Advertisement
Advertisement