भारतीय जांचकर्ताओं के पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड हेडली से पूछताछ के लिए अमेरिका में मौजूद होने के बीच विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि उस तक पहुंच ‘संभवत: अगला तार्किक कदम’ होगा.
अपनी तरह की पहली भारत-अमेरिकी रणनीतिक वार्ता की शुरूआत के अपने संबोधन में कृष्णा ने हेडली तक पहुंच बनाने की बात कही. हेडली का नाम लिए बिना कृष्णा ने कहा कि अमेरिका ने जिन लोगों को मुंबई हमले से जुड़े होने के संदेह में पकड़ा है, उन तक पहुंच ‘संभवत: अगला तार्किक कदम’ होगा.
भारत हेडली तक पहुंच की मांग कर रहा है, जो फिलहाल शिकागो जेल में बंद है, ताकि उससे मुंबई हमलों की पूरी साजिश के बारे में पूछा जा सके. अमेरिका ने भारत को आश्वासन दिया है कि वह उस तक भारत की पहुंच बनाएगा. राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अप्रैल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस बारे में आश्वस्त किया था.
कृष्णा की यह टिप्पणी इस मायने में भी अहम है क्योंकि भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी का एक दल इस समय हेडली से पूछताछ की आशा में अमेरिका में है. दूसरी ओर अमेरिकी अधिकारी इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं कि भारतीय अधिकारी हेडली तक कब पहुंच बना सकेंगे.