टीवी सीरियल ‘कुछ तो लोग कहेंगे’ की डॉ. निधि आज घर घर मे लिया जाने वाला एक बेहद लोकप्रिय नाम बन गईं हैं. कृतिका ने सीरियल ‘यहां के हम सिकंदर’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा. 2009 में कृतिका ने बालाजी के शो ‘कितनी मुहब्बत है’ में आरोही शर्मा का लीड रोल निभाया जिसको खूब वाहवाही मिली. 2009 में ही उन्होंने सोनी टीवी पर आने वाले सीरियल ‘प्यार का बंधन’, में प्रतीक्षा का रोल निभाया. 2010 में स्टार प्लस पर आने वाले डांस रिएलिटी शो ‘ज़रा नच के दिखा-2’ में कृतिका ने हिस्सा लिया और 2010-2011 में इमैजिन टीवी पर आने वाले सीरियल ‘कितनी मुहब्बत है-2’ में कृतिका एक बार फिर आरोही के लीड रोल में ही नज़र आईं.