भारतीय नौसैनिक कुलभूषण जाधव को जासूसी करने के आरोप में पाकिस्तान ने फांसी की सजा सुनाई है. जाधव को फांसी दिए जाने के खिलाफ भारत में जमकर आक्रोश है. बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वानी ने जाधव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पाकिस्तान जो रवैया अपना रहा है, अब समय आ गया है कि उसके खिलाफ भारत कड़ी कार्रवाई करे. पाकिस्तान अगर जाधव को फांसी देने की कोशिश करता है तो भारत को पाकिस्तान के टुकड़े कर देने चाहिए और बलूचिस्तान को अलग देश घोषित कर देना चाहिए.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को मौत की सजा देने के मुद्दे पर बुधवार को कहा था कि पाकिस्तान के पास जाधव के खिलाफ जासूसी के सबूत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि अगर जाधव को फांसी दी जाती है, तो पाकिस्तान को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इसके अलावा विदेश मंत्री ने ये भी कहा कि जाधव को बचाने के लिए भारत सरकार आउट ऑफ द वे जाकर काम करेगी.
पाकिस्तान के रवैये पर बीजेपी सांसदों की राय
लोकसभा में बीजेपी सांसद पीपी चौधरी का कहना है कि कुलभूषण जाधव को बिल्कुल गलत फंसाया जा रहा है. पाकिस्तान जो आतंक फैला रहा है उसका ध्यान बांटने के लिए जाधव के मामले में पाकिस्तान ने इस तरह
की हरकत की है. भारत सरकार के विदेश मंत्री, गृह मंत्री और प्रधान मंत्री सभी जाधव को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. उनका कहना है कि जितने बड़े से बड़े वकील लगाने की जरूरत पड़ेगी भारत सरकार वो सब
करेगी. भारत सरकार पाकिस्तान पर डिप्लोमेटिक प्रेशर भी बनाएगी. क्योंकि पाकिस्तान को पता है कि वो गलत कर रहा है.
अपने नक्शे से मिट जाएगा पाकिस्तान
बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे का कहना है कि मैं सांसद के नाते ये कहूंगा कि बिना किसी साक्ष्य के फांसी की सजा देना दुर्भाग्यपूर्ण है. अगर पाकिस्तान ने सही निर्णय नहीं लिया तो पाकिस्तान अपने नक्शे से भी मिटा
जाएगा.
पाकिस्तान को भुगतना होगा खामियाजा
बीजेपी सांसद राम चरित्र निषाद ने कहा कि भारत की जनता यही मांगती है कि जाधव की जान बचाई जाए. यही सारे सांसद सोचते हैं, क्योंकि हमारा सम्मान खतरे में है. पाकिस्तान का ये बहुत बड़ा गलत कदम है और
पाकिस्तान को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
कड़ा कदम उठा रही है सरकार
बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि सरकार ने और पूरी संसद ने कहा है कि हम जाधव की रक्षा करेंगे. अब आगे देखिए सरकार इसके लिए क्या-क्या करती है. वहीं बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि
सरकार ने जो कदम उठाया है, उस पर हर सांसद और पूरी संसद एकजुट है. जो पाकिस्तान ने किया वो बहुत ही गलत है. बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर और जाधव को बचाने को
लेकर हमारी सरकार कड़ा कदम उठा रही है.
बीजेपी नेता और केंद्र में मंत्री राम कृपाल सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जाधव पर गलत आरोप लगाकर फांसी की सजा सुनाई गई है. विदेश मंत्रालय ने इस पर कड़ा कदम उठाने का आस्वाशन दिया है.