पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण जाधव के परिवार की मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निवास स्थान पर मीटिंग हुई. मीटिंग में कुलभूषण जाधव के माता-पिता और पत्नी शामिल थे. विदेश सचिव एस जयशंकर और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार भी सुषमा स्वराज के निवास स्थान पर मौजूद थे. मीटिंग 3 घंटे (सुबह 9: 30- 12: 30) तक चली.
Foreign Secretary S Jaishankar and MEA spokesperson Raveesh Kumar at the residence of External Affairs Minister Sushma Swaraj in Delhi pic.twitter.com/C5MCnuUz6Z
— ANI (@ANI) December 26, 2017
बता दें कि सोमवार को इस्लामाबाद में कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां ने जाधव से मुलाकात की. जाधव से उनकी पत्नी और मां की मुलाकात एक बंद कमरे में शीशे की दीवार के बीच कराई गई. जाधव और उनके परिजन एक दूसरे को छू भी न सके और न ही सीधे बात कर सके. बातचीत के लिए एक फोन का इस्तेमाल किया गया और कई कैमरों की निगरानी में पूरी मुलाकात हुई.
शीशे की दीवार के बीच कराई गई मुलाकात
शीशे की दीवार में मुलाकात के सवाल पर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता फैजल की ओर से दलील दी गई कि उन्हें पहले ही बता दिया गया था कि सुरक्षा कारणों के चलते शीशे की दीवार के बीच मुलाकात कराई जाएगी. वहीं जाधव को काउंसलर एक्सेस के सवाल पर फैजल ने कहा कि यह काउंसलर एक्सेस नहीं था. यह सिर्फ 30 मिनट की मुलाकात थी, जिसे जाधव के कहने पर 10 मिनट और बढ़ाया गया था.
पाकिस्तान के रुख में नहीं नरमी
इस मुलाकात के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जाधव को लेकर पाकिस्तान के रुख में कोई नरमी नहीं आई है. जाधव पाकिस्तान में पकड़े गए हैं और उन्हें लेकर उनके कई सवाल हैं जिनका जवाब वे चाहते हैं. पाकिस्तान की नजर में वे जासूस हैं. उन्होंने बताया कि मां और पत्नी दोनों जाधव से मिलकर संतुष्ट हुईं. दोनों ने इस मुलाकात के लिए पाकिस्तान का शुक्रिया अदा किया है.