पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में पकड़े गए भारतीय बिजनेसमैन कुलभूषण जादव की मां और पत्नी को पाकिस्तान में अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ा. जाधव की मां और पत्नी सोमवार को उनसे मिलने इस्लामाबाद गई थीं. पाक में उनके साथ हुए व्यवहार पर भारत में गुस्सा है. वहीं पाक की जेल में मारे गए भारतीय नागरिक सरबजीत की बहन ने कहा है कि वो जब अपने भाई से मिलने पाकिस्तान गई थी तब उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार हुआ था.
भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार को कुलभूषण जाधव मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस की. MEA प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि पाकिस्तानी अधिकारियों की तरफ से कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के कपड़े बदलवाए गए, प्रेस को उनके करीब आने दिया. साथ ही कुलभूषण जाधव को उनके परिवार के साथ मराठी में बात भी नहीं करने दी गई.
पाक को लताड़ लगाते हुए रवीश कुमार ने कहा कि सुरक्षा के नाम पर कुलभूषण की पत्नी-मां के मंगलसूत्र, बिंदी, कपड़े तक को बदलवा दिया गया. जब भी वो कुलभूषण की मां अपने बेटे से मराठी में बात करने की कोशिश करती थी, उन्हें बार-बार टोक दिया जाता था. यहां तक की उनके जूते भी नहीं लौटाए गए.
जाधव की मां और पत्नी के साथ हुए इस व्यवहार पर सबरजीत की बहन दलबीर कौर ने कहा है कि वो जब पाकिस्तान में अपने भाई से मिलने कोट लखपत जेल गई थीं तब उनके साथ भी ऐसा ही व्यवहार हुआ था. दलबीर ने कहा कि फर्क सिर्फ इतना है कि हम सरबजीत से मिलने जेल गए थे, जबकि जाधव को विदेश मंत्रालय ने उनके परिवार से मिलाया ताकि किसी को पता न लग सके कि जाधव को कहां रखा गया है.