कांग्रेस से निलंबित सांसद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि वह 22 जुलाई को विश्वास मत पर संप्रग सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के छोटे बेटे बिश्नोई ने संवाददाताओं से कहा कि मैं कांग्रेस नीत संप्रग की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं. मैं राजनीतिक आत्महत्या नहीं करना चाहता लिहाजा उनके पक्ष में मतदान करने का कोई सवाल ही नहीं उठता. बिश्नोई ने कहा कि उन्होंने हाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखकर भारत-अमेरिका परमाणु करार के बारे में आपत्ति जताई थी.