हरियाणा कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा. पार्टी दो खेमों में बंटी है. हालांकि ये खबर तो पहले से ही आने लगी थी लेकिन अब ये दरार खुलकर सामने आ चुकी है. कुमारी शैलजा के एक कार्यक्रम में पथराव की घटना हुई तो उसके पीछे भी अब पार्टी के भीतर मचे कलह को वजह माना जा रहा है. कुमारी शैलजा अब खुल कर कह रही हैं कि हरियाणा में सब कुछ ठीक नहीं.
यह पहला मौका है जब कुमारी शैलजा ने हरियाणा कांग्रेस में चल रही अंतर्कलह पर बोला है. उनका कहना है कि पार्टी का एक खेमा उन्हें बेवजह निशाने पर ले रहा है.
इशारों में राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर खेमेबाजी का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है और वह इसकी जानकारी सही समय आने पर पार्टी आलाकमान को देंगी.
गौरतलब है कि इससे पहले जमीन विवाद को लेकर अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने सूबे के मुखिया पर आरोप लगाया था कि हरियाणा कांग्रेस को हुड्डा कांग्रेस बनाया जा रहा है.
अब देखना ये होगा कि कुमारी शैलजा की इस नाराजगी और पार्टी की हरियाणा ईकाई में चल रही नूराकुश्ती से हाईकमान कैसे निपटेगा.