scorecardresearch
 

सभी आत्ममुग्ध बौने सिर पटक कर मर जाएंगे, लेकिन मैं उत्तेजित नहीं होऊंगा : कुमार विश्वास

आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास ने रविवार को पार्टी दफ़्तर में पर्यवेक्षकों की ट्रेनिंग का आयोजन किया बुलाई. इस दौरान कुमार ने पार्टी के अंदरूनी स्तर पर उठ रही आवाजों के खिलाफ निशाना साधा है.

Advertisement
X
कुमार विश्वास
कुमार विश्वास

Advertisement

आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास ने रविवार को पार्टी दफ़्तर में पर्यवेक्षकों की ट्रेनिंग का आयोजन किया बुलाई. इस दौरान कुमार ने पार्टी के अंदरूनी स्तर पर उठ रही आवाजों के खिलाफ निशाना साधा है. विश्वास ने कहा, 'सरकारी और गैर-सरकारी पैसों पर पलने वाले सभी आत्मप्रवंचित बौने सिर पटक कर मर जाएंगे, लेकिन मैं उत्तेजित नहीं होऊंगा.'

आपको बता दें कि पिछले दिनों पार्टी के नेता दिलीप पांडेय और दीपक बाजपेयी ने कुमार पर तंज कसा था. इतना ही नहीं 'आप' के दो वॉलिंटियर विकास और वंदना ने भी कुमार पर सोशल मीडिया के ज़रिए तीखा हमला किया था. इससे पहले राउस एवेन्यू पार्टी ऑफिस में कुमार के खिलाफ हुई पोस्टरबाज़ी से बड़ा विवाद भी खड़ा हुआ था. हालांकि पार्टी नेताओं ने इन पोस्टर्स को विरोधियों की साज़िश बताकर पुलिस शिकायत की थी और पार्टी दफ़्तर के बाहर सीसीटीवी की पहरेदारी भी बढ़ा दी थी.

 राजस्थान में बना 'टूरिज्म विंग'

Advertisement

पर्यटन के उद्देश्य से भी राजस्थान खासा महत्वपूर्ण है. यहां देश-विदेश से सैलानी आते हैं, इसलिए आम आदमी पार्टी ने राज्य में टूरिज्म विंग भी बनाई है. यह राजस्थान की विरासत को दुनियाभर में फैलाने और मौजूदा सरकार के सुस्त रवैए को जनता तक पहुंचाने का काम करेगी. कुमार विश्वास ने महिला विंग की सदस्यों से भी मुलाकात की. ये सदस्य महिला अधिकारों के लिए प्र देश में जगह-जगह आवाज उठाएंगी. पार्टी ने डॉक्टर, वकील विंग, अल्पसंख्यक, ट्रेड व ट्रांसपोर्टर का भी गठन किया है. सभी विंग से यह भी कहा गया है कि राजस्थान में दिल्ली सरकार के अच्छे कामकाजों का प्रचार-प्रसार करना है.

राजस्थान जीतने से कोई नहीं रोक सकता

कुमार विश्वास ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा, 'राजस्थान में यज्ञ हो रहा है, तो खर-दूषण तो आएंगे ही, पर किसी की औकात नहीं कि हमें राजस्थान चुनाव जीतने से रोक ले. पिछले 15-20 दिन से देखा जा रहा है कि 'आप' कार्यकर्ताओं में राजस्थान को लेकर जबरदस्त उत्साह है. सम्मेलन में बताया गया कि राजस्थान के हर कॉलेज में सीवाईएसएस की डेस्क लगेगी. अगले 2 महीने तक पूरी ताकत सीवाईएसएस और छात्रों पर केंद्रित रहेगी. कुमार ने कहा, 'पार्टी का ये आंदोलन जुगाड़ लेस लोगों का था. हमें ऐसे ही जुगाड़ लेस लड़के-लड़कियों को ढूंढना होगा, उन्हें चुनाव लड़ाना होगा.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement