मुंबई में हजारों की उत्साही भीड़ दौड़ी और बॉलीवुड के सितारे भी दौड़े. मुंबई आज खूब दौड़ी, मैराथन में इस वक्त करीब 38 हजार से ज्यादा लोग या तो अपनी दौड़ खत्म कर चुके हैं या फिर दौड़ पूरी ही करने वाले हैं. हाफ मैराथन की दौड़ खत्म हो चुकी है. हाफ मैराथन को कुमार संदीप ने जीत लिया है जबकि महिलाओं में जयश्री पहले स्थान पर आईं.
फुल मैराथन थोड़ी देर में खत्म हो जाएगी और ड्रीम रन जारी है. इस मैराथन में क्या आम क्या खास मुंबई की एकता दिखाने के लिए सभी एक साथ दौड़ रहे हैं.
आज सुबह छह बजकर पैतालीस मिनट पर 42 किलोमीटर की फुल मैराथन शुरू हुई. 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन है, चार किलोमीटर की सीनियर सिटीजन रन है, ढाई किलोमीटर का व्हील चेयर इवेंट है. इस साल पहली बार 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन को सीएसटी की जगह बांद्रा से शुरू किया गया. यहां लोग वर्ली सी लिंक पर से गुजरे.