scorecardresearch
 

AAP में केजरीवाल की घेराबंदी! विश्वास बोले- अपनों के भ्रष्टाचार पर मौन से सवाल तो उठेंगे ही

आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल, तो राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
कुमार विश्वास
कुमार विश्वास

Advertisement

आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल, तो राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.

विश्वास ने अपने इस वीडियो में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर आप भ्रष्टाचार से मुक्ति के नाम पर सरकार बनाएंगे और फिर भ्रष्टाचार में अपने ही लोगों के लिप्त पाए जाने पर मौन रहकर उन्हें बचाएंगे तो लोग सवाल पूछेंगे ही.

इस वीडियो में विश्वास ने जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों के साथ हुई मारपीट के मामले का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल दागे. उन्होंने कहा, अगर आप राष्ट्रवाद का नाम लेकर विश्वास जीत रहे हैं, इसके बावजूद जवान यूं पिटेंगे तो सवाल पूछे जाएंगे. उन्होंने पूछा कि राष्ट्रवाद के नाम पर बनी सरकार के रहते जवानों को हाथ लगाने की किसी की हिम्मत कैसे हो गई.'

Advertisement

करीब 13 मिनट से ज्यादा के इस वीडियो में विश्वास ने कहा, 'क्या हम इस देश में कुछ देर के लिए अपनी-अपनी पार्टी और अपने-अपने नेताओं की चापलूसी और घेरे से बाहर आकर सोच सकते हैं...क्या हम यह सवाल कर सकते हैं कि राज्य और केंद्र में एक जैसी सरकार होने के बाद भी... सारी शक्ति होने के बाद भी एक लफंगा हिंदुस्तान के बेटे पर हाथ कैसे उठा देता है.' उन्होंने कहा, 'हम अपने-अपने रहनुमाओं पर फिदा हैं... मोदी-मोदी, अरविंद-अरविंद, राहुल-राहुल... हमें पता नहीं है कि मोदी, अरविंद, राहुल, योगी सिर्फ 5,10 या 25 साल के लिए हैं, लेकिन देश 5,000 साल के लिए है.'

वहीं भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत से मौत की सजा सुनाए जाने को लेकर कुमार विश्वास ने इस वीडियो में कहा, हमारे एक बेटे (जाधव) को पाकिस्तान में पकड़ लिया है और हम संसद और सड़क पर हंगामा कर रहे हैं. अमेरिका से उम्मीद में हैं कि वह पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर दे, लेकिन क्या भारत ने उसे आतंकी देश घोषित कर दिया?' विश्वास ने कहा कि संसद में कहिए कि पाकिस्तान आतंकवादी देश है.

वहीं भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत से मौत की सजा सुनाए जाने को लेकर कुमार विश्वास ने इस वीडियो में कहा, हमारे एक बेटे (जाधव) को पाकिस्तान में पकड़ लिया है और हम संसद और सड़क पर हंगामा कर रहे हैं. अमेरिका से उम्मीद में हैं कि वह पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर दे, लेकिन क्या भारत ने उसे आतंकी देश घोषित कर दिया?' विश्वास ने कहा कि संसद में कहिए कि पाकिस्तान आतंकवादी देश है.

Advertisement

कुमार विश्वास ने इस वीडियो में पूछा, पठानकोट, कुलभूषण जैसी घटनाओं और कश्मीर में पाकिस्तान की शह पर लगातार चल रही हिंसा के बावजूद पाकिस्तान के साथ राजनीतिक और व्यापारिक संबंध क्यों जारी हैं?' उन्होंने आम आदमी से सीधा सवाल किया कि क्या पाकिस्तान के प्याज और कपास के बिना भारत के लोग जी नहीं पाएंगे?

विश्वास ने अपने वीडियो में गुहार लगाई है कि स्वतंत्रता दिवस में दिल्ली में तिरंगा फहराने के बाद तमाम राजनेता कश्मीर पहुंच कर लाल चौक पर तिरंगा फहराएं और इसमें कश्मीरी निवासियों को भी शामिल करें. इसके साथ ही उन्होंने पूछा कि इस वीडियो की गूंज 'दिल्ली के छोटे सिंहासन' और 'दिल्ली के बड़े सिंहासन' के कानों तक कब पहुंचेगी.

इस वीडियो से कश्मीर में हुए सैनिकों के साथ बुरे बर्ताव पर गुस्से के साथ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से कुमार विश्वास की नाराजगी भी साफ दिखाई पड़ रही है. इससे पहले भी उन्होंने दिल्ली के राजौरी गार्डन में AAP की हार अपनी ही पार्टी को सीख देते हुए एक ट्वीट किया था.

विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अब्बास ताबिश का एक शेर साझा किया था, 'पानी आंख में भर कर लाया जा सकता है, अब भी जलता शहर बचाया जा सकता है'.

Advertisement
Advertisement