scorecardresearch
 

अमेठी में बोले आप नेता कुमार विश्‍वास- राहुल की ही नहीं, मेरी भी बहन हैं प्रियंका गांधी

कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सियासी ताल ठोंकने वाले आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्‍वास ने प्रियंका गांधी को बहन कहा है.

Advertisement
X
प्रियंका गांधी और कुमार विश्वास
प्रियंका गांधी और कुमार विश्वास

अमेठी. कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ सियासी ताल ठोंकने वाले आम आदमी पार्टी (आप) नेता कुमार विश्‍वास ने प्रियंका गांधी को बहन कहा है. गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ही लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी और रायबरेली में राहुल और सोनिया गांधी के लिए प्रचार करती हैं. इस बारे में जब कुमार विश्‍वास से सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा, 'वह मेरी भी बहन हैं...अब यह उनपर निर्भर करता है कि वो इस भाई (विश्‍वास) का समर्थन करती हैं, जिसने दामिनी और गुड़िया के लिए लाठियां खाई या उस भाई (राहुल) के लिए जो ऐसी घटनाओं के वक्‍त विदेश में थे.'

Advertisement

पिछले कई दिनों से अमेठी में डेरा डाले कुमार विश्‍वास ने बीते रविवार को एक रैली की थी. इस रैली में काफी तादाद में लोग जुटे. अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके विश्‍वास ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्‍यक्ष पर एक बार फिर से निशाना साधा. उन्‍होंने राहुल पर किसी तरह की जिम्‍मेदारी लेने में अक्षम करार देते हुए कहा, 'राहुल गांधी को भी गंभीर मसलों पर संसद के भीतर या बाहर अपने विचार रखते हुए नहीं देखा गया. लोग देश चलाने की जिम्‍मेदारी उनके हाथों में नहीं सौंप सकते.

अमेठी दौरे पर कुमार विश्‍वास ने जिले के जामो और जगदीशपुर इलाके में सभाएं की और अमे‍ठी के विकास पर खर्च की राशि का ब्‍यौरा मांगा. उन्‍होंने कहा, 'यह दुखद है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अमे‍ठी में 20 फीसदी सड़कें भी नहीं बनाई गई हैं.

Advertisement

इससे पहले, सोमवार को कुमार विश्‍वास ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए अमे‍ठी के विकास के उनके दावों पर सवाल उठाए थे. उन्‍होंने कहा था कि राहुल गांधी को इसका जवाब देना होगा कि विकास के लिए आए हजारों करोड़ रुपये कहां गए?

Advertisement
Advertisement