शाजिया इल्मी के आम आदमी पार्टी छोड़ने पर जितना हंगामा नहीं बरपा, उससे कहीं ज्यादा विवाद कुमार विश्वास के एक ट्वीट से पैदा हो गया है.
शाजिया इल्मी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके AAP छोड़ने का ऐलान किया, तो इसे तुरंत बाद कुमार विश्वास ने उनकी ओर गोस्वामी तुलसीदास का एक दोहा ट्विटर पर उछाल दिया. विश्वास ने ट्वीट किया, 'धीरज धर्म मित्र अरु नारी, आपत काल परखिए चारी.'
धीरज धरम मित्र अरु नारी !
आपद् काल परखिए चारी !
— Dr. Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 24, 2014
इसका सीधा मतलब यह है कि धैर्य, धर्म, मित्र और नारी की परीक्षा मुसीबत आने पर होती है. खास बात यह है कि तुलसीदास ने नारी का जिक्र, किसी भी नारी नहीं, बल्कि पत्नी के अर्थ में किया है. कुमार विश्वास का कमेंट पहली नजर में नारी विरोधी ही दिखता है. इतना ही नहीं, 'नारी' जिस अर्थ में लिखा गया है, विश्वास ने उसका उल्लेख गलत संदर्भ में किया है.
गौरतलब है कि शाजिया इल्मी ने AAP छोड़ने का ऐलान ऐसे वक्त में किया, जब पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल मानमानि केस में जेल में हैं.
इस ट्वीट के बाद कुमार विश्वास की घेराबंदी शुरू हो गई है. उनकी ट्प्पिणी को महिला विरोधी करार दिया जा रहा है. ट्विटर पर भी लोगों ने उनके कमेंट पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है.
एक ने ट्विटर पर लिखा है, 'कुमार विश्वास की लाचारी...ट्विटर पर दी ये जानकारी...आखिर हार हुई जो भारी.'
धीरज धर्म मित्र अरु नारी
आपतकाल परिखियहिं चारी
कुमार विश्वास की लाचारी
ट्विटर पर दी ये जानकारी
आप" छोड़ने की है तैयारी
आखिर हार हुई जो भारी
— Akhilesh Kumar Jha (@akhileshkumarj7) May 25, 2014
एक अन्य ने टिप्पणी की, 'धीरज धर्म अरु मित्र सब खोए, आपत काल नारी ही संग होए.' इसमें यह बात समझाने की कोशिश की गई है कि सब कुछ लुटा-गंवा देने के बाद अंत में नारी (पत्नी) ही सदा के लिए साथ निभाती है.
धीरज धर्म अरु मित्र सब खोये
आपत काल नारी ही संग होये
— shweta sharma (@drshweta_sharma) May 24, 2014
बहरहाल, गैरजरूरी टिप्पणी करके कुमार विश्वास ने अपने लिए एक बार फिर से विवादों को न्योता दे दिया है.