आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने सीधे-सीधे भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनाव के लिए ललकारा है. कुमार विश्वास ने कहा कि मोदी के पास केवल लफ्फाजी है और उन्होंने वंशवादी राजनीति को खत्म करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया.
AAP नेता कुमार विश्वास ने कहा कि नरेंद्र मोदी को अमेठी लोकसभा सीटी से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए. यही नहीं, बीजेपी ने वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह और नीतिन गडकरी को चैलेंज दे दिया. बता दें कि अमेठी राहुल गांधी का चुनावी क्षेत्र है और इस बार लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को कुमार विश्वास टक्कर देने जा रहे हैं.
विश्वास ने कहा कि बीजेपी में भी कई 'शहजादे' हैं. इससे निपटने के लिए नरेंद्र मोदी ने कभी कुछ नहीं किया. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने कई जगहों पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए 'शहजादा' शब्द का इस्तेमाल किया है.
कुमार विश्वास ने एक अन्य बयान में कहा कि इस समय देश की समस्या अस्पताल, भ्रष्टाचार और बिजली है, न कि नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी.
लालू पर क्या कमेंट करें...
लालू प्रसाद यादव के बयान पर टिप्पणी करते हुए कुमार विश्वास ने कहा, 'लालू यादव की किसी भी स्टेटमेंट पर कमेंट करना हमारे राजनीतिक स्टैंडर्ड को गिराना होगा.' लालू यादव ने आज सुबह कहा था कि राहुल गांधी के सामने नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल कुछ भी नहीं हैं.