आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास को अमेठी पहुंचने से पहले रास्ते में विरोध का सामना करना पड़ा. अमेठी जा रहे कुमार के काफिले को जगदीशपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने रोका और काले झंडे दिखाए. यही नहीं, कुमार की कार पर स्याही भी फेंकी गई. कल कुमार पर अंडे फेंके गए थे (पढ़ें खबर).
बताया जा रहा है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कथित इस्लाम विरोधी टिप्पणी को लेकर आज ‘आप’ पार्टी के नेता कुमार विश्वास को काले झंडे दिखाये गए. अमेठी के रास्ते में जगदीशपुर में पहले से जमे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने काले झंडे दिखाये और ‘कुमार विश्वास वापस जाओ, कुमार विश्वास होश में आओ, कुमार विश्वास मुर्दाबाद’ के नारे लगाये.’ प्रदर्शनकारियों ने उनका पुतला जलाया. कल अंडा फेंकने की घटना भी विश्वास की कथित इस्लाम विरोधी टिप्पणियों के विरोध में हुई बताई गई है.
हालांकि, कुमार विश्वास ने कहा 'जगदीशपुर विद्यालय के बाहर जो पेन्ट हमारी गाड़ी पर फेंका गया, काश वही काला पेन्ट उसी विद्यालय के टूटे-फूटे ब्लैकबोर्ड पर लगाया गया होता!' कुमार अपने समर्थकों के साथ जगदीशपुर के एक ऐसे स्कूल में पहुंचे, जहां न ठीक छत थी और न ही ढंग का ब्लैकबोर्ड.
प्रदर्शनकारियों से जब पूछा गया कि वे कौन हैं तो उन्होंने बताया कि वे किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं. इस बारे में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने कहा कि ये कांग्रेस की साजिश हो सकती है.
कुमार विश्वास आज अमेठी में जनविश्वास रैली करने वाले हैं. अमेठी राहुल गांधी का गढ़ माना जाता है और कुमार विश्वास की इस रैली को राहुल गांधी को सीधे चुनौती देने जा रहे हैं.
विश्वास ने रविवार सुबह ट्वीट किया, 'चलो अमेठी! सुबह 8 बजे केडी स्टेडियम, लखनऊ से रवानगी!!' एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'वंशवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ शंखनाद. क्रांति पथ पर हाजारों साथी तैयार. जय हिंद.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने पूर्व में टीवी पत्रकार रहे आशुतोष का स्वागत करते हुए लिखा, 'क्रांति पथ पर स्वागत बंधु. जय हिंद.'
उधर, आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले आशुतोष ने ट्वीट करते हुए कहा, 'गुड मार्निंग, आज मैं अपनी पहली राजनीतिक रैली के लिए अमेठी जा रहा हूं. एक पत्रकार के तौर पर तो कई रैलियां कवर की, पर राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर यह पहली रैली है.'
पहले से थी विरोध की तैयारी
कुमार विश्वास की जनविश्वास रैली से पहले एक राजनीतिक पार्टी ने रैली का जायका खराब करने का पूरा इंतजाम कर लिया था. राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चंद्र ने ऐलान किया है था कि वे विरोध-प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ दिग्गज राष्ट्रद्रोही हैं. हालांकि कुमार विश्वास को काले झंडे दिखाने वाले लोगों ने खुद को किसी भी पार्टी से जुड़ा हुआ नहीं बताया है.