महिला कार्यकर्ता की शिकायत और दिल्ली महिला आयोग के समन के बाद कुमार विश्वास ने पहली बार अपनी ओर से सफाई दी है. विश्वास ने कहा कि उनके बारे में गलत बातें फैलाई जा रही हैं और यह नीचतापूर्ण हरकत है. विश्वास के बचाव में आम आदमी पार्टी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खबरों को बेबुनियाद बताया है.
कुमार विश्वास ने कहा कि उनके खिलाफ अपयश फैलाने की कोशिश हो रही है, लेकिन ऐसे लोग कभी कामयाब नहीं होंगे. विश्वास ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'कोई भी बात कहने से पहले न्यूनतम नैतिक अनुशासन होना चाहिए. यह एक नीचतापूर्ण हरकत है. लेकिन मैं न तो साहब से डरता हूं और न ही साहब की पार्टी से.'
कुमार विश्वास ने कहा कि बीजेपी के लिए यह दिल्ली में तीन की टीस है. लेकिन अभी आगे पंजाब में उसे और रोना होगा. इस बाबत विश्वास ने एक ट्वीट भी किया.
साहेब और उनके सेनापति का.अभी और तोड़ूँगा पंजाब में 😜 https://t.co/lAANLCL1Ho
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 4, 2015
AAP की कॉन्फ्रेंस में मीडिया पर निशानासंजय सिंह ने कहा कि सभी से अनुरोध है कि हमारे परिवार को बख्श दें. सिंह ने कहा, 'मीडिया का एक हिस्सा पार्टी के खिलाफ कैंपेन चला रहा है. सुबह से तथ्यहीन खबरें चल रही हैं. इसमें परिवार के सदस्यों को भी शामिल कर लिया गया है.'
मीडिया के सामने सफाई देते हुए सिंह ने कहा कि 31 मार्च 2015 को महिला ने दिल्ली पुलिस से चार लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीर साझा करने संबंधी शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत में महिला ने कहा था कि उसे बदनाम किया जा रहा है. संजय सिंह ने कहा कि अगर हम गलत हैं तो हमारे बारे में लिखिए, हमारे परिवार को बख्श दीजिए.
बीजेपी प्रवक्ता ने ट्वीट की फोटो
'आप' नेता संजय सिंह ने पूरे मामले में बीजेपी के एक प्रवक्ता को दोषी बताया है. सिंह ने कहा कि बीजेपी के ही एक प्रवक्ता ने महिला की फोटो ट्वीट की थी और उनके पास इस बात के पक्के सबूत हैं.