scorecardresearch
 

AAP के मंच से केजरीवाल पर विश्वास 'बाण'- मैं अभिमन्यु हूं, मेरी हत्या में भी विजय है

पार्टी छोड़ने पर चल रही अटकलों पर कुमार ने कहा कि मुझसे कहा गया कि तुम्हें इतना अपमानित कर दिया जाएगा कि खुद ही भाग जाओगे. लेकिन मैं भागने वालों में से नहीं. मैं अभिमन्यु हूं. मेरी हत्या में भी विजय है.

Advertisement
X
आप के पांचवे स्थापना दिवस पर बोलते कुमार विश्वास. फोटो- twitter
आप के पांचवे स्थापना दिवस पर बोलते कुमार विश्वास. फोटो- twitter

Advertisement

आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे नेता कुमार विश्वास को कई महीने की चुप्पी के बाद बोलने का मौका मिला तो वे जमकर बोले. पार्टी के पांचवे स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में मंच मिला तो कुमार ने अपनी भड़ास निकाल दी. पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को इशारों में ही कुमार ने कई नसीहतें दे डालीं. बिछड़े पुराने साथियों को फिर से जोड़ने से लेकर अहंकार तक खुलकर बोलते हुए कुमार ने निशाना साधा. बातों ही बातों में कुमार ने खुद को अभिमन्यु भी बता दिया.

अन्ना आंदोलन के लोगों को फिर से जोड़ना होगा

विश्वास ने कहा - 'पिछले काफी समय से पीएसी की मीटिंग ही नहीं हुई. पांच महीने से बात रखने का मौका नहीं मिला. कई कार्यकर्ताओं की बातें तो 5 साल से नहीं सुनी गईं. कुछ नेता ग़लतफ़हमी की वजह से पार्टी छोड़कर चले गए. अन्ना के आंदोलन से जुड़े लोगों को फिर से इकट्ठा होना होगा'.

Advertisement

मैं अभिमन्यु हूं. मेरी हत्या में भी विजय

पार्टी छोड़ने पर चल रही अटकलों पर कुमार ने कहा कि 'मुझसे कहा गया कि तुम्हें इतना अपमानित कर दिया जाएगा कि खुद ही भाग जाओगे. लेकिन मैं भागने वालों में से नहीं. मैं अभिमन्यु हूं. मेरी हत्या में भी विजय है. मैं बताना चाहता हूं कि मैं कहीं भागने वाला नहीं हूं. हमें यह याद रखना होगा कि हमारी पार्टी क्यों बनी. हम अन्ना वाले हैं, स्वराज वाले हैं'.

कमी ढूंढ़ने के लिए बैठेंगे पार्टी दफ्तर में

कुमार ने कहा कि 'अगले हफ्ते से मैं हफ्ते में एक दिन पूरे वक़्त पार्टी दफ़्तर में बैठूंगा. आप लोग आइए, मिलकर देखेंगे कि कमी आखिर है कहां. सरकार जंतर-मंतर का आंदोलन रोक सकती है, लेकिन अंदर के आंदोलन को नहीं रोक सकती. हमें कुछ ऐसा करना होगा कि 20 साल बाद हम आंखें मिला सकें. भारत माता अभी इतनी बांझ नहीं हुई है कि 550 लड़के-लड़की ढूंढ़ न पाएं'.

स्थापना दिवस की दी बधाई

इससे पहले विश्वास ने आज सुबह ही अपने ‘मन की बात’ ट्वीट के माध्यम से कहकर पार्टी नेतृत्व को इस बात का अहसास करा दिया कि वह इस सार्वजनिक मंच से अपने मन की पीड़ा देशभर से जुट रहे पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं तक जरूर पहुंचायेंगे. आप के संस्थापक सदस्यों में से एक विश्वास ने ट्वीट कर पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस की बधाई देते हुये बीते पांच वर्षों में अपने खट्टे-मीठे अनुभवों का भी अहसास कराया.

Advertisement

कुमार विश्वास का ट्वीट

उन्होंने ट्वीट किया है, ‘सत्य, आशा, उत्साह, संघर्ष, उहापोह, जय-पराजय, विचलन, घात-प्रतिघात, बेचैनी, पुनर्स्थापन, विजय, अपेक्षाओं, उपेक्षाओं, संभावनाओं से भरे पांच वर्षों के अद्भुत, अनुभवजन्य ईश्वरीय क्षणों में उन सब का आभार जो जुड़े-मुड़े रहे। सत्य अवश्य विजयी होगा। भारतमाता अपने सूर्य-सिंहासन पर पुनर्प्रतिष्ठित होंगीं.’

अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘आम आदमी पार्टी के 5 साल. एक अद्भुत यात्रा. कितनी अड़चनें, कितनी मुसीबतें आयीं. ईश्वर के आशीर्वाद से और लोगों के प्रेम और सहयोग से आगे बढ़ते गए. निस्वार्थ भाव से और ईमानदारी से ऐसे ही हम सब काम करते रहें- ऐसी प्रभु से प्रार्थना है.’

Advertisement
Advertisement