scorecardresearch
 

राहुल गांधी के अमेठी में सेंध लगाने को आम आदमी पार्टी तैयार, कुमार विश्वास की रैली आज

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास आज अमेठी में जनविश्वास रैली करने वाले हैं. अमेठी राहुल गांधी का गढ़ माना जाता है और कुमार विश्वास की इस रैली को राहुल गांधी को सीधे चुनौती देने जा रहे हैं.

Advertisement
X
कुमार विश्वास
कुमार विश्वास

आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास आज अमेठी में जनविश्वास रैली करने वाले हैं. अमेठी राहुल गांधी का गढ़ माना जाता है और कुमार विश्वास की इस रैली को राहुल गांधी को सीधे चुनौती देने जा रहे हैं. आज तक के एक सवाल के जवाब में कुमार विश्वास ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों को ही वर्तमान समाजवादी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है तो वे (विश्वास) क्या उम्मीद कर सकते हैं.

Advertisement

आज दिन के 12 बजे कुमार विश्वास राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में रैली शुरू करेंगे. रामलीला मैदान में जनविश्वास रैली को जरिया बनाकर कुमार विश्वास ये संदेश देना चाहते हैं कि अब भ्रष्टाचार और वंशवाद की राजनीति खत्म करने का वक्त आ गया है.

विश्वास ने रविवार सुबह ट्वीट किया, 'चलो अमेठी! सुबह 8 बजे केडी स्टेडियम, लखनऊ से रवानगी!!' एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'वंशवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ शंखनाद. क्रांति पथ पर हाजारों साथी तैयार. जय हिंद.' एक अन्य ट्वीट में उन्होंने पूर्व में टीवी पत्रकार रहे आशुतोष का स्वागत करते हुए लिखा, 'क्रांति पथ पर स्वागत बंधु. जय हिंद.'

उधर, आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने वाले आशुतोष ने ट्वीट करते हुए कहा, 'गुड मार्निंग, आज मैं अपनी पहली राजनीतिक रैली के लिए अमेठी जा रहा हूं. एक पत्रकार के तौर पर तो कई रैलियां कवर की, पर राजनीतिक कार्यकर्ता के तौर पर यह पहली रैली है.'

Advertisement

रैली से पहली बारिश ने पैदा की दिक्कत
अमेठी में रैली से पहले बरसात ने आम आदमी पार्टी के जन विश्वास रैली का रंग फीका करने की पूरी कोशिश की, लेकिन व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी में इंसानी ताकत झोंक दी गई है.

रंग में भंग डालने को तैयार एक पार्टी

उधर, कुमार विश्वास की जनविश्वास रैली से पहले एक राजनीतिक पार्टी ने रैली का जायका खराब करने का पूरा इंतजाम कर लिया है. राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रताप चंद्र ने ऐलान किया है कि वे विरोध-प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ दिग्गज राष्ट्रद्रोही हैं.

 

Advertisement
Advertisement