गाजियाबाद के बाद अब आम आदमी पार्टी के कोच्चि दफ्तर पर भी हमला हो गया है. कथित तौर पर यह हमला यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया. बताया जा रहा है कि वे AAP नेता कुमार विश्वास के उस बयान से नाराज थे जिसमें उन्होंने मलयाली नर्सों पर कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी की थी.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुमार ने 2008 में रांची में यह टिप्पणी की थी. इसे सोशल नेटवर्किंग साइट पर हाल ही में अपलोड किया गया. आरोप है कि AAP नेता का लहजा 'सेक्सिस्ट' भाव का था.
मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिंदु कृष्णा ने कहा कि केरल की नर्सें भारत और दुनिया भर के अस्पतालों में अपने काम की मिसाल पेश करती हैं. ऐसे में 'सेक्सिस्ट' टिप्पणी के लिए कुमार विश्वास के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए. उन्होंने AAP नेतृत्व से भी मामले अपना रुख साफ करने को कहा.
पिछले हफ्ते ही AAP से जुड़ने वाली मशहूर मलयाली लेखक सारा जोसेफ ने भी कुमार विश्वास के बयान पर विरोध जताया. उन्होंने कहा, 'यह निंदनीय है. मैं इसके खिलाफ हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि आप नेतृत्व मामले पर सफाई देगा.'
पुलिस ने बताया कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एमजी रोड पर AAP दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया. इसी दौरान दफ्तर पर पत्थर फेंके गए. उन्होंने कथित तौर पर अंडे फेंके और कुर्सियां और खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए. प्रदर्शनकारी आम आदमी पार्टी और कुमार विश्वास के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे.