scorecardresearch
 

के. कामराजः वो कांग्रेसी जिसके प्लान ने 6 मुख्यमंत्रियों से इस्तीफे दिलवा दिए

कांग्रेस की लोकप्रयिता गिर रही थी और इस संकटपूर्ण स्थिति से बाहर निकालने के लिए कामराज ने पंडित नेहरू को सुझाव दिया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को मंत्री पद से इस्तीफा देकर संगठनात्मक कामों में जुट जाना चाहिए. उनका यह सुझाव कामराज प्लान के नाम से जाना गया.

Advertisement
X
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के. कामराज (फोटो-NIC.in)
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के. कामराज (फोटो-NIC.in)

Advertisement

  • कांग्रेस में पुर्नरुद्धार के लिए बनाई थी योजना
  • शास्त्री समेत 6 केंद्रीय मंत्रियों को देना पड़ा इस्तीफा
  • कामराज 2 बार किंगमेकर की भूमिका में भी रहे

के कामराज यानी कुमारस्वामी कामराज आजादी के बाद के शुरुआती दौर में देश के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाते थे और उन्होंने प्रधानमंत्री बनने का ऑफर इसलिए ठुकरा दिया था क्योंकि उन्हें हिंदी नहीं आती थी और उनका मानना था कि देश के प्रधानमंत्री को हिंदी आनी चाहिए. हालांकि, कामराज अपने एक और खास काम से जाने जाते हैं और वह है कामराज प्लान.

15 जुलाई, 1903 को जन्मे दक्षिण के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कामराज का वो प्लान जिसकी वजह से देश के 6 मुख्यमंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ गया. सिर्फ मुख्यमंत्रियों को ही नहीं 6 केंद्रीय मंत्रियों को भी इस्तीफा देना पड़ा था. दिलचस्प बात यह भी है कि वह 60 के दशक में आजाद भारत के 'किंगमेकर' भी कहे जाते थे.

Advertisement

चीन से हार के बाद पार्टी की गिरी लोकप्रियता

सन 1962 के आम चुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की और पंडित जवाहर लाल नेहरू ने फिर देश की बागडोर संभाली, लेकिन कुछ ही महीनों में चीन के साथ युद्ध हो गया, जिसमें भारत को शिकस्त मिली. पंडित नेहरू और पार्टी की लोकप्रियता में खासी गिरावट आ गई. जिसका असर यह हुआ कि 1963 में 3 लोकसभा उपचुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.

पार्टी धरातल में जा रही थी और इस संकटपूर्ण स्थिति से बाहर निकालने के लिए कामराज ने पंडित नेहरू को सुझाव दिया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को मंत्री पद से इस्तीफा देकर संगठनात्मक कामों में जुट जाना चाहिए. उनका यह सुझाव कामराज प्लान के नाम से जाना गया. इसके लिए उन्होंने खुद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और नेहरू से संगठन का काम करने की इच्छा जताई.

2 महीने के अंदर लागू हुई योजना

'कामराज प्लान' का मकसद मुख्य रूप से कांग्रेसियों के मन से सत्ता के लालच को दूर करना था, और इसके स्थान पर संगठन के उद्देश्यों और नीतियों के लिए एक समर्पित लगाव पैदा करना था.

इस प्लान को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) द्वारा पास कर दिया गया और दो महीने के भीतर ही लागू कर दिया गया. इस प्लान के अमल में आते ही 6 मुख्यमंत्रियों और 6 केंद्रीय मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ गया. इस्तीफा देने वाले मुख्यमंत्रियों में खुद कामराज भी शामिल थे जिन्होंने तत्कालीन मद्रास (अब तमिलनाडु) के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उनके अलावा उत्तर प्रदेश के चंद्रभानु गुप्ता, ओडिशा के बीजू पटनायक और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत राव मंडलोई ने भी इस्तीफा दिया.

Advertisement

बाद में कांग्रेस अध्यक्ष बने

6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा 6 केंद्रीय मंत्रियों को भी इस्तीफा देना पड़ा जिसमें लाल बहादुर शास्त्री, मोरारजी देसाई और बाबू जगजीवन राम जैसे कद्दावर नेता शामिल थे. इसके कुछ दिन बाद ही कामराज को 9 अक्टूबर, 1963 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुन लिया गया.

कामराज अपनी इस खास योजना के अलावा किंगमेकर की भूमिका के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने 2 मौकों पर देश के प्रधानमंत्री के चयन में अपनी बड़ी भूमिका निभाई थी.

इसे भी पढ़ें --- सचिन पायलट समेत तीन मंत्री बर्खास्त, प्रदेश अध्यक्ष पद भी छीना गया

1964 में पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्री चयन में उनकी बड़ी भूमिका मानी जाती है. इसके 2 साल बाद शास्त्री की मौत के बाद इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री के रूप में चयन में भी उनकी बड़ी भूमिका रही. और दोनों ही मौकों पर उन्होंने मोरारजी देसाई का रास्ता रोका. हालांकि देसाई बाद में देश के प्रधानमंत्री बने.

इसे भी पढ़ें --- सचिन पायलट को मनाने क्यों नहीं पहुंचा कांग्रेस की ओल्ड ब्रिगेड का कोई दिग्गज?

कुमारस्वामी कामराज कर्मठ कांग्रेसी नेता रहे. हालांकि बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. 1976 में उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया. उनके बारे में कहा जाता है कि वह जब 1954 में मद्रास के मुख्यमंत्री बने तो वह देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे जिन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी. कामराज 15 जुलाई 1903 को पैदा हुए थे और आज उनकी जयंती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement