scorecardresearch
 

महाकुंभ में लगातार उमड़ रहे देश-विदेशी श्रद्धालु

उत्तर प्रदेश की प्रयागनगरी में महाकुम्भ शुरू होने के बाद से लगातार 12वें दिन भी लोग लाखों की संख्या में जोश और उत्साह के साथ आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश की प्रयागनगरी में महाकुम्भ शुरू होने के बाद से लगातार 12वें दिन भी लोग लाखों की संख्या में जोश और उत्साह के साथ आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.

Advertisement

प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार को करीब चार लाख लोगों के संगम स्नान की सम्भावना है. महाकुम्भ में देश और विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, इंग्लैंड और नेपाल से बड़ी संख्या में विदेशी मेहमान संगम का रुख कर रहे हैं.

संगम तट पर बने तमाम मठों के शिविरों में विदेशी मेहमान जमकर देशी खाने का लुत्फ उठा रहे हैं. विदेशी कपड़ों में सजे ये मेहमान जब जमीन पर बैठकर दाल-चावल का लुत्फ लेते दिखाई देते हैं, तो नजारा देखने लायक होता है. देशी खाने के अलावा यहां आने वाले विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति से काफी प्रभावित दिख रहे हैं. जगह-जगह लगे पंडालों में वे यहां की सांस्कृतिक धरोहर को भी बखूबी निहार रहे हैं.

प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को करीब चार लाख से अधिक श्रद्धालुओं के संगम तट पर आकर पवित्र स्नान करने की सम्भावना है. गुरुवार को पांच लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया था. महाकुम्भ की सुरक्षा के बारे में अधिकारियों ने बताया कि पहले की अपेक्षा भीड़ थोड़ी कम जरूर हुई है लेकिन सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था ठीक वैसी ही है जैसी मकर संक्रांति के अवसर पर पहले शाही स्नान के समय थी.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से मेला क्षेत्र के बाहर ही कई चेक पोस्ट बनाए गए हैं जहां सीसीटीवी कैमरों और मेटल डिटेक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

स्थानीय पुलिस के अलावा खुफिया विभाग के कर्मचारी भी सादे लिबास में पूरे मेला क्षेत्र में फैले हुए हैं. मेला क्षेत्र में पहुंचने वाले असामाजिक तत्वों पर उनकी कड़ी नजर है. उल्लेखनीय है कि हार्वर्ड विश्वविद्यालय ने तो महाकुम्भ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को लेकर एक शोध कराने का भी फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement