scorecardresearch
 

Kumbh 2019: कुंभ में छाए खड़ेश्वरी बाबा, एक पैर पर खड़े होकर कर रहे हैं तपस्या

Kumbh Mela 2019: इस बार कुंभ मेले में कई बाबा कुंभ की रौनक बढ़ा रहे हैं, उन्हीं मे से एक हैं खड़ेश्वरी बाबा. आइए जानते हैं क्या है इन बाबा की खासियत.

Advertisement
X
कुंभ 2019 खड़ेश्वरी बाबा
कुंभ 2019 खड़ेश्वरी बाबा

Advertisement

Kumbh Mela 2019: आस्था की नगरी प्रयागराज में चल रहे सबसे बड़े सांस्कृतिक पर्व कुंभ के मेले में अलग-अलग वेशभूषा और जीवनशैली वाले बाबाओं ने धूम मचाई हुई है. बाबाओं का अनोखा रूप यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित कर रहा है. देश-विदेश से कुंभ में शामिल हुए बाबा अनोखे अंदाज में तपस्या कर रहे हैं. इन्हीं बाबाओं में एक अनोखे बाबा हैं 'खड़ेश्वरी बाबा'. आइए जानते हैं क्या है इनकी खासियत...

इस बार कुंभ मेले में खड़ेश्वरी बाबा काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इन बाबा की खास बात यह है कि यह बाबा सालों से अपने एक पैर पर खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं. आज तक से खास बात चीत के दौरान खड़ेश्वरी बाबा ने बताया, 'लगभग एक साल से वह सिर्फ एक पैर पर खड़े हैं. वह खड़े होकर ही सोते हैं और खाना भी इसी अवस्था में खाते हैं.'

Advertisement

उन्होंने आगे बताया, 'यह एक तरह का हठ योग है. योगों में यह सबसे ज्यादा कठिन योग माना जाता है, जिसे हर कोई नहीं कर पाता है. उन्होंने कहा कि इस तपस्या के लिए उन्होंने 51 महीने और 21 दिन का संकल्प लिया है. अगर उनका संकल्प किसी तरह से पूरा नहीं हो पाया, तो वह आगे 12 साल के लिए यह संकल्प ले सकते हैं.'  

खड़ेश्वरी बाबा के अलावा कुंभ में मचान वाले बाबा, ऑस्ट्रेलियन बाबा, रबड़ी वाले बाबा समेत कई दूसरे बाबा भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. कुंभ के महापर्व में भारत के ही नहीं, बल्कि विदेशों से आए साधु-संत अपनी अनोखी जीवनशैली और अनोखी तपस्या से लोगों को हैरान कर रहे हैं. 55 दिनों तक चलने वाले कुंभ मेले का आगाज 15 जनवरी 2019 को हुआ था, जिसका समापन 4 मार्च 2019 को होगा.

Advertisement
Advertisement