भारतीय संस्कृति का महापर्व कुंभ के शाही स्नान का आगाज बेहद शाही अंदाज में हुआ. इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ के मेले में शामिल हुए हैं. श्रद्धालुओं की सुख सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कुंभ मेले में मौसम की जानकारी रखने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप का नाम 'कुंभ मेला वेदर सर्विस' है. इस ऐप के माध्यम से श्रद्धालु तीन दिन पहले ही प्रयागराज के मौसम का पता लगा सकेंगे.
पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मौसम का हाल बताने वाली ये ऐप लॉन्च की और अपने ट्वीटर हैंडल पर इस ऐप की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मौसम संबंधी सूचना को प्रसारित करने के लिए कुंभ मेला वेदर सर्विस नामक एक मोबाइल ऐप भी विकसित किया गया है. यह ऐप तापमान, आर्द्रता, बारिश और हवाओं के बारे में पूर्वानुमान और चेतावनी जारी करेगा.'
#मौसम संबंधी सूचना को प्रसारित करने के लिए #KumbhMelaWeatherService नामक एक #मोबाइलऐप भी विकसित किया गया है। यह ऐप Temperature, Humidity, Rainfall और Winds के बारे में पूर्वानुमान और चेतावनियां जारी करेगा। @PMOIndia @moesgoi @PrayagrajKumbh pic.twitter.com/d27kz8zdGZ
— Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 14, 2019
बता दें, इस ऐप की मदद से तीन दिन पहले ही प्रयागराज और आसपास की जगहों के मौमस के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके लिए चार अलग-अलग जगहों पर मौसम केंद्र बनाए गए हैं. इनमें इलाहाबाद विश्वविद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, जी.बी. पंत इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस और सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज शामिल हैं. इसके माध्यम से 5 से 10 किलोमीटर के रेडियस के भीतर मौसम के बारे में पता लगाया जा सकेगा. इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
#प्रयागराज में आयोजित ऐतिहासिक #कुंभ मेले में जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए आज मैंने Special Weather Services को लांच किया। यह तीन दिनों के मौसम के बारे में पूर्वानुमान संबंधी सूचना प्रदान करेगा। @PMOIndia @moesgoi @PrayagrajKumbh pic.twitter.com/CQBpKNpEcK
— Dr. Harsh Vardhan (@drharshvardhan) January 14, 2019
बता दें, कुंभ मेला 15 जनवरी 2019 से शुरू होकर 4 मार्च 2019 तक चलेगा. इस बार कुंभ में लगभग 12 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की सुख सविधाओं के साथ उनकी सुरक्षा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे कुंभ की निगरानी रखी जा रही है.