Kumbh Mela 2019 First Shahi Snan:15 जनवरी 2019 को मकर संक्रांति पर्व पर आज कुंभ का पहला शाही स्नान हो रहा है. शाही स्नान के लिए पूरी तैयारियां पहले से ही की जा चुकी हैं. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मान्यता है कि कुंभ के दौरान नदी में स्नान करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. यही कारण है कि कुंभ में आस्था की डुबकी लगाने दुनियाभर से लोग यहां आते हैं. इस बार कुंभ में लगभग 12 करोड़ लोग शिरकत कर रहे हैं. गंगा नदी में पहला शाही स्नान आज सुबह 6 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक किया जाएगा. देश के साथ-साथ विदेशों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पावन गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं.
क्या है शाही स्नान-
शाही स्नान में आज अलग-अलग अखाड़ों के साधु-संत और उनकी टोलियां स्नान करेंगी. इस स्नान को राजयोग स्नान भी कहा जाता है. मान्यता है कि शाही स्नान अगर शुभ मुहूर्त में किया जाए तो ये अधिक फलदायी साबित होता है. साधु-संत और उनकी टोलियों के स्नान करने के बाद आम लोग गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाएंगे.
शाही स्नान के लिए सुरक्षा के इंतजाम-
आज होने वाले शाही स्नान में लाखों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. लोगों की भारी तादाद को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुंखता इंतजाम किए हैं. शाही स्नान के दौरान प्रयागराज में तीन दिनों के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. ताकि भीड़ के कारण किसी को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.
मेले में पुलिस के अलावा जवानों को भी तैनात किया जा चुका है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं.
कानपुर से सड़क मार्ग से निजी वाहन से कुम्भ आने वाले श्रधालुओं के लिये पार्किंग स्थल की सूची ।
कृपया इसे सुरक्षित रखे और रिट्वीट करें !#UPPolice #KumbhMelaPolice #MakingOfKumbh #Kumbh2019 #DivyaKumbh#SurakshitKumbh #SafeKumbh#ChaloKumbhChalein pic.twitter.com/aMYqvRiVYd
— Kumbh Mela Police UP 2019 (@kumbhMelaPolUP) January 14, 2019
कुंभ मेले के शाही स्नान की तारीखें (Kumbh Snan Dates and Kumbh Shahi Snan)
14-15 जनवरी 2019 - मकर संक्रांति, पहला शाही स्नान
21 जनवरी 2019 - पौष पूर्णिमा
31 जनवरी 2019 - पौष एकादशी स्नान
04 फरवरी 2019 - मौनी अमावस्या, मुख्य शाही स्नान, दूसरा शाही स्नान
10 फरवरी 2019 - बसंत पंचमी, तीसरा शाही स्नान
16 फरवरी 2019 - माघी एकादशी
19 फरवरी 2019 - माघी पूर्णिमा
04 मार्च 2019 - महा शिवरात्रि
15 जनवरी मकर संक्रान्ति से 4 मार्च महा शिवरात्रि तक प्रयागराज में आयोजित हो रहे #कुम्भ2019 में स्नान की 6 प्रमुख तिथियां होंगी, जिनमें जनवरी माह में दो मुख्य तिथियां हैं। इन पवित्र तिथियों को ध्यान में रखते हुए इस विशाल उत्सव के दर्शन करनें 'चलो कुम्भ चलें'।
#Kumbh2019Calender pic.twitter.com/QRXqqXCNIq
— UP Tourism (@uptourismgov) January 5, 2019
15 जनवरी 2019- शाही स्नान का समय-
महानिर्वाणी, अटल अखाड़ा- सुबह 6:15 बजे.
जूना, आवाहन, श्रीपंच अग्नि अखाड़ा- सुबह 8:00 बजे.
दिगंबर अनि अखाड़ा- सुबह 11:20 बजे.नया उदासीन अखाड़ा- 13:15 बजे.
निर्मला अखाड़ा- 7:05 बजे.पंच निर्मोही अनि अखाड़ा- 10:40 बजे.
निर्वाणी अनि अखाड़ा- 12:20 बजे.बड़ा उदासीन अखाड़ा- 14:20 बजे.
निरंजनी, आनंद अखाड़ा- 15:40 बजेकुंभ में स्नान करने के लाभ-
- मान्यता है कि कुंभ में स्नान करने से व्यक्ति को पापों से मुक्ति मिल जाती है.
- कुंभ मेले का पहला स्नान मकर संक्रांति के दिन से शुरू होता है.
- इस दिन बनने वाले योग को कुंभ स्नान-योग कहते हैं.