scorecardresearch
 

कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइंस को भेजा नोटिस, बैन हटाने और 25 लाख हर्जाने की मांग

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइंस को कानूनी नोटिस भेजा है और 6 महीने के लिए उड़ान पर लगी रोक को हटाने की मांग की है. इसके अलावा कुणाल कामरा ने मानसिक पीड़ा पहुंचाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस से 25 लाख रुपये हर्जाने की मांग की है. कुणाल कामरा ने मांग की है कि इंडिगो एयरलाइंस उससे माफी मांगे और सभी अखबारों, इलेक्ट्रानिक मीडिया में इस बात की जानकारी दें. 

Advertisement
X
कॉमेडियन कुणाल कामरा (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
कॉमेडियन कुणाल कामरा (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)

Advertisement

  • कामरा ने इंडिगो को भेजा नोटिस
  • 6 महीने की बैन हटाने की मांग
  • 25 लाख रुपये हर्जाने की मांग

कॉमेडियन कुणाल कामरा ने इंडिगो एयरलाइंस को कानूनी नोटिस भेजा है और 6 महीने के लिए उड़ान पर लगी रोक को हटाने की मांग की है. इसके अलावा कुणाल कामरा ने मानसिक पीड़ा पहुंचाने के लिए इंडिगो एयरलाइंस से 25 लाख रुपये हर्जाने की मांग की है. कुणाल कामरा ने मांग की है कि इंडिगो एयरलाइंस उससे माफी मांगे और सभी अखबारों, इलेक्ट्रानिक मीडिया में इस बात की जानकारी दें.

कुणाल कामरा ने ट्वीट कर कहा, "आपके प्यार और समर्थन ने मुझे इंडिगो के खिलाफ जाने में मदद किया है. लॉमैन और व्हाइट ने इस लड़ाई को स्पेशल केस के तौर पर लिया है. मैं सभी कलाकारों को कहना चाहूंगा कि आप डरिए नहीं, समाज में अच्छे लोग भी है, जो संविधान को समर्थन करते हैं."

Advertisement

बता दें कि कुणाल कामरा इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट से मुंबई से लखनऊ जा रहे थे. इस दौरान उन पर एक टीवी पत्रकार को उकसाने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा था. इसके बाद इंडिगो एयरलाइंस ने अपने विमान से कुणाल कामरा के यात्रा करने पर 6 महीने तक के लिए रोक लगा दिया था.

पढ़ें: मिडिल क्लास को बंपर तोहफा, बदल गया आयकर स्लैब

25 लाख का हर्जाना दे इंडिगो

कुणाल कामरा ने वकील प्रशांत शिवराजन के जरिए इंडिगो को नोटिस भेजकर 4 मांगे की है.

ये मांगें इस तरह है.

1-कुणाल कामरा को इंडिगो एयरलाइंस से उड़ाने भरने पर 6 महीने के लिए लगी रोक को हटाया जाए.

2-इंडिगो एयरलाइंस बिना शर्त माफी मांगे और इसकी जानकारी सभी प्रमुख अखबारों और इलेक्ट्रानिक मीडिया को दी जाए. इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इसकी जानकारी दे.

पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा पर इंडिगो के एक्शन से फ्लाइट का पायलट निराश

3-कुणाल कामरा को मानसिक पीड़ा पहुंचाने और उनके ऊपर लगे प्रतिबंध की वजह से उन्हें हुए नुकसान की भरपाई के लिए 25 लाख रुपये का हर्जाना दिया जाए.

4-कुणाल कामरा पर हड़बड़ी में बैन लगाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.

Advertisement
Advertisement