scorecardresearch
 

मोदी सरकार का नया फरमान- अब सभी सेंट्रल स्कूल में रोज फहरेगा तिरंगा

केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन (केवीएस) ने सभी प्रधानाचार्यों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि सुबह की सभा के दौरान किसी प्रमुख जगह पर तिरंगा फहराया जाए, ताकि सभी छात्र हर रोज तिरंगे को सलाम कर सकें.

Advertisement
X
केंद्रीय विद्यालयों में रोज तिरंगा फहराने का आदेश
केंद्रीय विद्यालयों में रोज तिरंगा फहराने का आदेश

Advertisement

नरेंद्र मोदी की सरकार ने सभी केंद्रीय विद्यालयों को अपने स्कूल की इमारतों पर रोजाना तिरंगा फहराने का आदेश दिया है. इससे पहले केंद्रीय विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की ओर से अपने संस्थान परिसरों में प्रमुखता से राष्ट्रीय ध्वज फहराने का संकल्प किया गया था.

छात्र हर रोज कर सकें तिरंगे को सलाम
केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन (केवीएस) ने सभी प्रधानाचार्यों से कहा है कि वे सुनिश्चित करें कि सुबह की सभा के दौरान किसी प्रमुख जगह पर तिरंगा फहराया जाए, ताकि सभी छात्र हर रोज तिरंगे को सलाम कर सकें.

केवीएस की प्रमुख हैं स्मृति ईरानी
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी केवीएस की अध्यक्ष हैं. केवीएस भारत और विदेशों में एक हजार से ज्यादा स्कूल संचालित करता है. जेएनयू विवाद के बाद राष्ट्रवाद पर जारी बहस के बीच यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

केवीएस की ओर से क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजा पत्र
केवीएस के अतिरिक्त आयुक्त यू एन खवारे ने अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को लिखे पत्र में कहा है, ‘जैसा कि आपको पता है, भारत का राष्ट्रीय ध्वज देश के सम्मान और आजादी का प्रतीक है. यह हमारे लिए काफी अहमियत रखता है. हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज का आदर करना चाहिए और उसके बारे में हर चीज जानना चाहिए. आपको यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि केंद्रीय विद्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के भवनों पर हर सुबह तिरंगा फहराया जाए और सूर्यास्त से पहले झंडे को उतार लिया जाए.’

Advertisement
Advertisement