सुनंदा पुष्कर की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. सुनंदा पुष्कर अपने साथ तीन मोबाइल फोन रखती थीं और इनकी जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि इन मोबाइल से कुछ मैसेज डिलीट किए गए थे. सुनंदा के ब्लैकबेरी के तीन मोबाइल फोन और लैपटॉप गुजरात के गांधी नगर हाईटेक लैब में जांच के लिए नवंबर में भेजे गए थे.
मामले की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी ने दावा किया है कि लैब से रिपोर्ट का एक हिस्सा मिला है. अभी और रिपोर्ट आना बाकी है. मामले में सुनंदा पुष्कर के पति शशि थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह और बजरंगी के छह मोबाइल फोनों की भी जांच हो रही है.
इसके अलावा एसआईटी थरूर की पाकिस्तानी दोस्त मेहर तरार से भी पूछताछ की तैयारी कर रही है. इस बाबत पूछताछ के लिए सवालों की लिस्ट तैयार की जा रही है. जल्द ही मामले में तरार से पूछताछ होगी.