ब्रिटेन के हाउस ऑफ कॉमंस के चुनाव के लिए सबसे पहले घोषित तीन सीटों के परिणाम लेबर पार्टी के पक्ष में गए हैं. चुनाव में लेबर प्रत्याशी ब्रिजेट फिलिपसन ने ह्यूजटन और संडरलैंड साउथ सीट से 19,137 मतों के साथ जीत हासिल की है. लेबर पार्टी ने वाशिंगटन एंड संडरलैंड वेस्ट और संडरलैंड सेंट्रल सीट पर भी जीत दर्ज की है. संडरलैंड सेंट्रल सीट पर लेबर प्रत्याशी जूली एलियोट को 19,695 मत मिले, जबकि कंजरवेटिव प्रत्याशी 12,770 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. देश की 649 सीटों पर कुल 4,150 प्रत्याशी थे, जिनके भाग्य का फैसला करने के लिए लगभग 4.4 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.