scorecardresearch
 

PoK में चीनी चाल का खुलासा, पाकिस्तानी आर्मी को सर्विलांस सिस्टम से किया गया लैस

खुफिया सूत्रों के हवाले से खुलासा हुआ है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर के सामने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चीन ने पाकिस्तान को सर्विलांस सिस्टम से लैस किया है.

Advertisement
X
एलओसी पर निगरानी करते भारतीय जवान (फोटो-PTI)
एलओसी पर निगरानी करते भारतीय जवान (फोटो-PTI)

Advertisement

  • खुफिया रिपोर्ट में चीन की नई चाल का खुलासा
  • पाकिस्तान को दे रहा है सर्विलांस इक्विपमेंट

लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच चीन की नई चाल का खुलासा हुआ है. खुफिया सूत्रों के हवाले से खुलासा हुआ है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर के सामने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में चीन ने पाकिस्तान को सर्विलांस सिस्टम से लैस किया है.

सूत्रों के हवाले से खबर है कि पीओके जियारत टॉप और फॉरवर्ड डिफेंस लोकेशन चलीरा में कई जगहों पर पाकिस्तान ने चीन की मदद से आधुनिक सर्विलांस सिस्टम लगाया है. इस सर्विलांस इक्विपमेंट से भारतीय सुरक्षा बलों की सामरिक गतिविधियों पर नजर रखने का बड़ा प्लान तैयार किया गया है.

लद्दाख में -30 डिग्री में जम जाता है इंधन, आर्मी को अब मिलेगा खास विंटर डीजल

खुफिया सूत्रों का कहना है कि पीओके के साथ-साथ पाकिस्तान ने चीन की मदद से इंटरनेशनल बॉर्डर के उसपार जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर के पास कई स्ट्रैटिजिक लोकेशन में सर्विलांस इक्विपमेंट लगाए हैं. गुजरात भुज आईबी से 50 से 60 किलोमीटर दूर पाकिस्तान चीनी टेक्नीशियन की मदद से एयरपोर्ट और रनवे बना रहा है.

Advertisement

LAC के फॉरवर्ड एयरबेस पर पहुंचा आजतक, दुश्मन को दहला रहे सुखोई-जगुआर

खुफिया सूत्रों ने आजतक को बताया है कि एयरपोर्ट और रनवे निर्माण में पाकिस्तान आर्मी के 20 अधिकारी और 300 से ज्यादा लेबर लगाए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, चीन के अधिकारियों की मदद से पाकिस्तान ने एक स्विस कंपनी से 10 हाईटेक जैमर सिस्टम खरीदे है. पाकिस्तान कॉनवाई जैमिंग सिस्टम का इस्तेमाल बॉर्डर एरिया में करने की तैयारी में है.

गलवान पर ही नहीं है चीन की लालची नजर, 250 द्वीपों पर कब्जे का प्लान

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, चीन की एक कंपनी से पाकिस्तान ने भारी संख्या हाई एल्टीट्यूड ड्रेस खरीदे हैं. पाकिस्तानी आर्मी इस तरीके के हाई एल्टीट्यूट क्लोथ्स चीनी कंपनी से खरीदकर आतंकियो में बांटता है, जिसका इस्तेमाल आतंकी बर्फीले रास्तों से घुसपैठ के लिए करते हैं.

Advertisement
Advertisement