scorecardresearch
 

कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर बोले, सरकार व पार्टी में तालमेल कम

कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर का मानना है कि सरकार और उनकी पार्टी में तालमेल की कमी है. इस तालमेल की कमी को पूरा करने के लिए सरकार को पार्टी की बात सुननी चाहिए. मणिशंकर अय्यर ने यह बात शनिवार को कही.

Advertisement
X
मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर

कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर का मानना है कि सरकार और उनकी पार्टी में तालमेल की कमी है. इस तालमेल की कमी को पूरा करने के लिए सरकार को पार्टी की बात सुननी चाहिए. मणिशंकर अय्यर ने यह बात शनिवार को कही.

Advertisement

जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर का शनिवार को दूसरा दिन है. इस शिविर में हिस्सा ले रहे कांग्रेस सांसद मणिशंकर अय्यर ने उपरोक्त बातें कहीं. मणिशंकर अय्यर ने राहुल गांधी की अगुवाई के मुद्दे पर कहा कि यदि वे आगे आएं तो उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि इसका फैसला खुद राहुल को ही करना है.

'नरेंद्र मोदी हुए पीएम प्रत्याशी तो हम जीतेंगे'
मणिशंकर अय्यर ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि वे पीएम पद के प्रत्याशी पर ही झगड़ रहे हैं. अय्यर ने कहा कि बीजेपी आरएसएस के हाथों की कठपुतली है. अय्यर ने कहा कि यदि एनडीए के पीएम पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी बनते हैं तो फिर उन्हें (कांग्रेस को) चुनाव लड़ने की भी जरूरत है, क्योंकि ऐसे ही हमारी जीत हो जाएगी.

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कह चुकी हैं कि पार्टी के पारम्पारिक वोट बैंक में सेंध लगी है. उन्होंने यह भी कहा था कि राज्यों में हार से पार्टी का मनोबल गिरा है.

Advertisement
Advertisement