सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री कमलनाथ ने बुनियादी ढांचा क्षेत्र में पिछड़ने को आर्थिक विकास के लिए सबसे बड़ी चुनौती बताते हुए शुक्रवार को कहा कि बड़े पैमाने पर सड़कों का निर्माण इस अंतर को पाटने के उद्देश्य से ही उठाया गया कदम है.
कमलनाथ ने 'इंडिया टुडे कॉनक्लेव' सम्मेलन में कहा, हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती बुनियादी ढांचा में कमी है. बुनियादी ढांचा में कमी में भी सबसे बड़ी चुनौती सड़कें हैं. वे सिर्फ संपर्क का साधन नहीं है, बल्कि उनका असर कृषि, व्यापार तथा उद्योग पर पड़ता है.
उन्होंने कहा कि ढुलाई के अभाव में देश में लगभग 40 प्रतिशत फल एवं सब्जियां नष्ट हो जाती हैं. कमलनाथ ने कहा, 'हम दूसरे सबसे बड़े फल एवं सब्जी उत्पादक हैं. लेकिन इनमें से 40 प्रतिशत बाजार में नहीं पहुंच पाते हैं.' उन्होंने कहा कि सड़क नेटवर्क का विस्तार बहुत जरूरत है.