राष्ट्रीय पंचायत दिवस के मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन में उस वक्त अजीब सी स्थिति पैदा हो गई जब लखनऊ से आई एक महिला पंचायतकर्मी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भाषण के बीच में ही रोक डाला और हिंदी में संबोधित करने के लिए उनकी तारीफ की.
दरअसल, विज्ञान भवन में आयोजित सम्मेलन की शुरुआत में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री वी. किशोर चन्द्र देव ने भाषण दिया. उनका भाषण अंग्रेजी में था. इसके बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने संबोधित किया. पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत हिंदी में की. इस दौरान लखनऊ से आई उस महिला पंचायतकर्मी ने मनमोहन सिंह को भाषण के बीच में ही टोक दिया.
उसने पीएम को हिंदी में भाषण देने के लिए तारीफ करते हुए कहा, 'इससे पहले मंत्रीजी ने जो अंग्रेजी में कहा हमें कुछ नहीं समझ में आया, आपने हिंदी में बोलकर अच्छा किया. '
यह देखकर प्रधानमंत्री थोड़ी देर के लिए रुक गए. हालांकि बाद में उन्होंने अपना भाषण हिंदी में ही जारी रखा.
मजेदार बात यह रही कि प्रधानमंत्री के आधिकारिक ट्विटर पेज पर भी आज हिंदी में ही ट्वीट किया गया. सामन्यतः इस प्रोफाइल पर अंग्रेजी में ट्वीट किया जाता है.