लाहौर में बुधवार को शिया मुसलमानों के जुलूस पर हुए सिलसिलेवार धमाकों में मारे गए लोगों की तादाद बढ़कर 37 हो गई है.
शहर में कल शाम शिया मुसलमानों की इबादतगाह के पास पहुंचे जुलूस के बीच बम विस्फोट के बाद मची भगदड़ में दो फिदायी हमलावरों ने खुद को बम से उड़ा दिया था.
टेलीविजन समाचार चैनलों द्वारा अधिकारियों के हवाले से दी गई खबर के मुताबिक इन हमलों में 28 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि नौ अन्य ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया था.
अधिकारियों ने बताया कि इन वारदात में 280 से ज्यादा लोग घायल हुए थे लेकिन उनमें से ज्यादातर को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
ये हमले लाहौर में धार्मिक अल्पसंख्यकों तथा उनके पवित्र स्थलों को निशाना बनाए जाने के सिलसिले की ताजा कड़ी हैं.
गत मई में लाहौर में अहमदी मसलक से जुड़े लोगों की दो मस्जिदों में हुए फिदायी हमलों में 95 लोग मारे गए थे.
वहीं, जुलाई में दाता दरबार दरगाह में दो आत्मघाती हमलावरों के खुद को बम से उड़ा देने की वारदात में 45 लोग मारे गए थे.