लाहौर उच्च न्यायालय ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के खिलाफ स्पॉट फिक्सिंग आरोपों की सुनवाई 22 सितंबर तक टाल दी है क्योंकि पीसीबी अध्यक्ष और खिलाड़ी मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश नहीं हुए.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कानूनी सलाहकार तालिब रिज्वी ने कहा कि उसके अध्यक्ष एजाज बट और खिलाड़ी इंग्लैंड में हैं इसलिए वे निजी तौर पर नहीं आ सके और उन्होंने बोर्ड का प्रतिनिधित्व किया.
रिज्वी ने कहा, ‘डिप्टी अटार्नी जनरल खेल मंत्रालय की ओर से पेश हुआ और अदालत को सूचित किया कि क्रिकेट बोर्ड स्वतंत्र संस्था है इसलिए मंत्रालय सीधे तौर पर उसके मामलों में हस्तक्षेप नहीं कर सकता.’
लाहौर उच्च न्यायालय ने पीसीबी अध्यक्ष, खिलाड़ियों और खेल मंत्रालय को उस याचिका की सुनवाई के लिए तलब किया था जिसमें कथित तौर स्पाट फिक्सिंग में शामिल खिलाड़ियों पर राजद्रोह का मामला चलाने की मांग की गई है.