scorecardresearch
 

‘लैला’ पड़ा कमजोर पर खतरा अभी बाकी

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तूफान ‘लैला’ कमजोर हो गया है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है क्योंकि बंगाल की खाड़ी के उत्तर में सप्ताहांत तक इसके फिर से उभरने के संकेत हैं.

Advertisement
X

Advertisement

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तूफान ‘लैला’ कमजोर हो गया है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है क्योंकि बंगाल की खाड़ी के उत्तर में सप्ताहांत तक इसके फिर से उभरने के संकेत हैं.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक अजित त्यागी ने संवाददाताओं को बताया कि आंध्रप्रदेश के तटीय इलाके में बापतला के समीप भारी बारिश के बाद तूफान की दिशा से पता चलता है कि यह तटीय हिस्से में ही आगे बढ़ेगा और बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में दोबारा आएगा. त्यागी ने कहा कि तूफान की प्रचंडता बढ़ सकती है तथा यह उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिण उड़ीसा तथा फिर बांग्लादेश की ओर बढ़ सकता है.

उन्होंने इस तर्क को खारिज कर दिया कि तूफान उतना ही भीषण रूप ले रहा है जितना भीषण तूफान 1999 में उड़ीसा में आया था.

Advertisement

तूफान पर नजर रख रहे एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा कि करीब 10 किमी की उंचाई पर चल रही तेज हवाओं की वजह से ‘लैला’ उत्तर पश्चिम से उत्तर दिशा की ओर अग्रसर हो रहा है.

उन्होंने कहा कि तेज बारिश के बाद तूफान के दोबारा लौट आने के उदाहरण हैं और ‘लैला’ की गतिविधि असामान्य नहीं है.

Advertisement
Advertisement