पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नाण्डीज की पत्नी लैला कबीर फर्नांडिस ने जॉर्ज के भाईयों की उस मांग को साफ तौर पर खारिज कर दिया जिसमें बीमार जॉर्ज की संपत्ति को गरीबों के कल्याण के लिये इस्तेमाल करने की बात कही गयी थी. लैला ने जॉर्ज के भाईयों की इस मांग को ‘समय से बहुत पहले की बात’ कहकर नकार दिया.
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘हमारे बेटे और मैं यही चाहते हैं कि इस संपत्ति का इस्तेमाल जॉर्ज की देखभाल के लिये किया जाए. हमारी सबसे बड़ी चिंता यह है कि जॉर्ज के आखिरी वक्त आराम से गुजरे.’ लैला ने कहा कि ट्रस्ट बनाने या उनकी संपत्ति को गरीबों में बांटने का मुद्दा समय से बहुत पहले की बात है.
फर्नांडिस के भाईयों ने मांग की है कि जॉर्ज की करोड़ों की संपत्ति का इस्तेमाल एक ट्रस्ट के जरिये गरीबों के कल्याण के लिये किया जाय और यही उनकी इच्छा भी थी.