लखीमपुर के निघासन थाने में लटकी मिली नाबालिग सोनम की लाश का मामला गरमा गया है. सोनम की लाश का दोबारा पोस्टमार्टम हुआ है. दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सोनम के साथ बलात्कार नहीं हुआ.
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि सोनम को गला घोंटकर मारा गया है. जबकि पहले पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में सोनम की मौत की वजह लटकने की वजह से गले पर दबाव पड़ना बताया गया था.
दूसरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पहले पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है. पहला पोस्टमार्टम करने वाले तीनों डॉक्टरों को मेडिकल पैनल से हटा दिया गया है. आज सुबह ही लखीमपुर खीरी के निघासन इलाके के एसडीएम की निगरानी में कब्र से सोनम की लाश निकाली गई थी.
सोनम की लाश का दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया, ताकि मौत पर उठ रहे सवालों के जवाब मिल सकें. दोबारा पोस्टमार्टम के लिए खासतौर पर यूपी की राजधानी लखनऊ से 4 डॉक्टरों की एक टीम भेजी गई. इस बीच बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है तो इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी इस मामले की सीबीआई जांच के लिए याचिका दाखिल की गई है.
हाईकोर्ट इस याचिका पर 15 जून को सुनवाई करेगा. इस मामले में निघासन थाने के एक एसआई और 2 कॉन्सटेबलों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई है. तीनों पुलिस वालों के ऊपर सबूत मिटाने के आरोप लगाए गए हैं.