scorecardresearch
 

PAK: रिहाई से पहले ही फिर हिरासत में लिया गया 26/11 का मास्टरमाइंड लखवी

मुंबई में हुए 26/11 हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में फिर से हिरासत में ले लिया गया है. लखवी के वकील ने बताया कि उसकी रिहाई से पहले एक अन्य केस में उसे हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement
X
जकीउर रहमान लखवी
जकीउर रहमान लखवी

मुंबई में हुए 26/11 हमले का मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में फिर से हिरासत में ले लिया गया है. लखवी के वकील ने बताया कि उसकी रिहाई से पहले एक अन्य केस में उसे हिरासत में ले लिया गया.

Advertisement

इससे पहले लखवी के इस्लामाबाद हाई कोर्ट से हिरासत में रखने का आदेश खारिज होने के बाद भारत सरकार ने कड़ा ऐतराज दर्ज किया था. हालांकि, पाकिस्तान की एक कोर्ट ने उसकी हिरासत को स्थगित कर दिया था, जिसके बाद लखवी ने अपने दस लाख रुपये के जमानती मुचलके को सौंप दिया था और उसकी रिहाई की बात भी तय मानी जा रही थी.

लखवी के वकील रजा रिजवान अब्बासी ने इससे पहले बताया था, 'हमने कोर्ट में दस लाख रुपये का निजी मुचलका सौंप दिया है.' उन्होंने यह भी कहा था कि उसे किसी भी समय अडियाला जेल से रिहा किया जा सकता है. इस्लामाबाद हाई कोर्ट के लखवी के हिरासत आदेश को स्थगित करने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर अब्बासी ने बताया, 'जज ने लखवी को निर्देश दिया है कि वह अपनी रिहाई के बाद निचली अदालत (मुंबई हमला मामले की सुनवाई कर रहे कोर्ट) की प्रत्येक सुनवाई पर व्यक्तिगत रूप से पेश हो.'

Advertisement

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि जमात उद दावा के कुछ कार्यकर्ता लखवी की रिहाई के बाद उसके स्वागत के लिए अडियाला जेल के बाहर एकत्र भी हो गए थे, लेकिन अब उसकी रिहाई टाल दी गई है.

Advertisement
Advertisement