एनआरआई उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल विश्व के सबसे धनी फुटबॉल क्लब मालिक बन गए हैं. विश्व के 10 सबसे धनी पेशेवर फुटबॉल क्लबों के धनी मालिकों की सूची में अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स ने मित्तल को टॉप पर रखा है.
इस सूची में केवल मित्तल ही ऐसे शख्स हैं, जिनका भारत से नाता है. फोर्ब्स ने 19.3 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक मित्तल को विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में आठवें स्थान पर रखा था.
यह सूची पिछले महीने जारी की गई थी. लक्ष्मी मित्तल क्वींस पार्क रेन्जर्स में हिस्सेदार हैं। हालांकि यह टीम इंग्लैंड की टॉप लीग में नहीं खेलती.