scorecardresearch
 

आडवाणी के जन्मदिन पर राहुल गांधी का ट्वीट- 'मन की खुशी' मिले

जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने बधाई दी. आडवाणी गुरुवार को 91 साल के हो गए.

Advertisement
X
फाइल फोटो (रॉयटर्स)
फाइल फोटो (रॉयटर्स)

Advertisement

कांग्रेस के युवाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. राहुल ने ट्वीट कर आडवाणी को जन्मदिन शुभकामनाएं दी.

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, 'मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य, लंबे जीवन, और मन की खुशी की कामना करता हूं.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. गुरुवार को आडवाणी 91 साल के हो गए. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि 'भारत की राजनीति पर श्री लालकृष्ण आडवाणी जी का काफी प्रभाव है. निःस्वार्थ भाव से और बिना थके-हारे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी बनाई और कार्यकर्ताओं को आगे का रास्ता दिखाया.'

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आडवाणी को बधाई दी. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'भारत की राजनीति के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने प्रारंभ से ही बीजेपी को पाला-पोसा है. लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आडवाणी जी प्रेरणास्रोत हैं. ईश्वर उन्हें सेहतमंद और दीर्घायु का आशीर्वाद दे.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement