कांग्रेस के युवाध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. राहुल ने ट्वीट कर आडवाणी को जन्मदिन शुभकामनाएं दी.
राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, 'मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य, लंबे जीवन, और मन की खुशी की कामना करता हूं.
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के घर जाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. गुरुवार को आडवाणी 91 साल के हो गए. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में लिखा कि 'भारत की राजनीति पर श्री लालकृष्ण आडवाणी जी का काफी प्रभाव है. निःस्वार्थ भाव से और बिना थके-हारे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी बनाई और कार्यकर्ताओं को आगे का रास्ता दिखाया.'
Shri LK Advani Ji’s impact on Indian politics is immense. Selflessly and diligently, he built the @BJP4India and wonderfully mentored Karyakartas.
I pray for the good health and long life of our beloved Advani Ji.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2018
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी आडवाणी को बधाई दी. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, 'भारत की राजनीति के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. उन्होंने प्रारंभ से ही बीजेपी को पाला-पोसा है. लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आडवाणी जी प्रेरणास्रोत हैं. ईश्वर उन्हें सेहतमंद और दीर्घायु का आशीर्वाद दे.'
Wishing one of the stalwarts of Indian politics, Shri Lal Krishna Advaniji a warm and happy birthday. He has nurtured the @BJP4India from its inception. Advaniji is an inspiration to millions of party karyakartas. May he be blessed with good health and a long life.
— राजनाथ सिंह (@rajnathsingh) November 8, 2018