बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी की पीएम उम्मीदवारी से नाराज होने की खबरों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने छत्तीसगढ़ की एक जनसभा में नरेंद्र मोदी की तारीफ की.
लालकृष्ण आडवाणी ने की मोदी की तारीफ
दरअसल, आडवाणी छत्तीसगढ़ के कोरवा में सूबे के मुख्यमंत्री रमन सिंह की तारीफ कर रहे थे. मुद्दा था गांव-गांव में बिजली पहुंचाने का. उन्होंने पहले रमन सरकार की जमकर तारीफ की. इसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी सराहा और सबसे पहले ऐसा करने के लिए मोदी की तारीफ में भी कसीदे गढ़ डाले.
बिजली बना जरिया, आडवाणी के कहा...
''हर गांव में बिजली पहुंचाना. सबसे पहले ये काम किसी ने किया तो मेरे साथी श्री नरेंद्र मोदी ने किया, जिनको पार्टी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में प्रस्तुत किया है. श्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात प्रदेश में ऐसा करके यह उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने गुजरात के हर गांव में बिजली पहुंचाई है. ऐसा काम पहले कभी और कहीं नहीं हुआ था.''
गौरतलब है कि मोदी के नाम के ऐलान से पहले और उसके उपरांत आडवाणी के नाराज होने की खबरें आ रहीं थीं. आडवाणी उस कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे जिसमें मोदी के नाम की घोषणा की गई थी.
इस दौरान आडवाणी ने नसीहत देते हुए कहा कि सरकार को सबसे ज्यादा शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहिए.