बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में एक ही मंच पर दिखेंगे.
बीजेपी प्रवक्ता हितेष वाजपेयी ने बताया कि मोदी और आडवाणी के अलावा बीजेपी के अन्य वरिष्ठ नेता भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि इनमें अरुण जेटली, अनंत कुमार, वेंकैया नायडू, सुषमा स्वराज तथा मध्यप्रदेश के कई पूर्व मुख्यमंत्री शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा सम्मेलन को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिये सभी प्रयास किये जा रहे हैं. इसमें प्रदेश के सभी हिस्सों से बीजेपी कार्यकर्ता भाग लेंगे तथा विधानसभा चुनाव से पहले यह सबसे बड़ा सम्मेलन होगा.
वाजपेयी ने बताया कि ऐसा ही एक विशाल सम्मेलन वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित किया गया था, जिसे लालकृष्ण आडवाणी ने संबोधित किया था.