scorecardresearch
 

बीजेपी ने बनाया प्लान, मोदी के साथ आडवाणी भी उतरेंगे मैदान में

नरेंद्र मोदी की ताजपोशी से नाराज रहे लालकृष्ण आडवाणी अब एक बार फिर पार्टी के काम काज में मन लगाने लगे हैं. चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में आडवाणी ने हर राज्य में प्रचार करने का समय पार्टी को दे दिया है. ये बात और है कि सबसे ज्यादा मांग नरेंद्र मोदी की तो है ही. लेकिन राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज की मांग भी आडवाणी से ज्यादा ही है.

Advertisement
X
लाल कृष्ण आडवाणी
लाल कृष्ण आडवाणी

नरेंद्र मोदी की ताजपोशी से नाराज रहे लालकृष्ण आडवाणी अब एक बार फिर पार्टी के काम काज में मन लगाने लगे हैं. चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में आडवाणी ने हर राज्य में प्रचार करने का समय पार्टी को दे दिया है. ये बात और है कि सबसे ज्यादा मांग नरेंद्र मोदी की तो है ही. लेकिन राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज की मांग भी आडवाणी से ज्यादा ही है.

Advertisement

प्लान देखकर यह साफ हो गया है कि चार राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपने तमाम स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारने का मन बना लिया है. पार्टी के पीएम इन वेटिंग मोदी तो मैदान में कूदेंगे ही, लालकृष्ण आडवाणी के लिए भी पार्टी ने पूरी तैयारी कर रखी है. मोदी की ताजपोशी से नाराज आडवाणी भी अब झटके से उबरने लगे हैं. पार्टी नवंबर से पहले सप्ताह में पार्टी चुनाव प्रचार की शुरुआत करेगी. पार्टी ने प्रचार के लिए आला नेताओं से प्रचार के लिए समय भी ले लिया है.

बीजेपी नेताओं का कार्यक्रम इस प्रकार हैं...
- लाल कृष्ण आडवाणी पूरे प्रचार में 8 दिन दौरे पर होंगे. 3 दिन मध्य प्रदेश, 2 दिन छत्तीसगढ़ और दो दिन राजस्थान में प्रचार करेंगे.
- नरेंद्र मोदी ने प्रचार के लिए 11 दिन रखे हैं, जिसमें 4 दिन मध्य प्रदेश, 3 दिन राजस्थान, 3 दिन छत्तीसगढ़ और 1 दिन दिल्ली को देंगे.
- सुषमा स्वराज 3 दिन छत्तीसगढ़, 5 दिन मध्यप्रदेश, 3 दिन राजस्थान और 3 दिन दिल्ली में प्रचार करेंगी.
- बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह 4 दिन मध्यप्रदेश, 3 दिन छत्तीसगढ, 2 दिन राजस्थान और 2 दिन दिल्ली जाएंगे.

Advertisement

यानी अब तमाम आला नेता पार्टी की जीत के लिए काम करने लगे हैं. संघ के लिए राहत की बात यही है.

Advertisement
Advertisement