प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को उनके 90वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. पीएम ने कहा कि पार्टी को बनाने में उनका बहुमूल्य योगदान रहा है.
प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि पूर्व उप-प्रधानमंत्री ने अपने कठिन परिश्रम और समर्पण के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देकर विशिष्ट स्थान बनाया है.
उन्होंने कहा कि हम भाजपा कार्यकर्ता भाग्यशाली हैं कि हमें हमेशा आडवाणीजी का मार्गदर्शन प्राप्त होता है. बीजेपी को बनाने में उनका बहुमूल्य योगदान है. पीएम ने आडवाणी के आवास जाकर उन्हें बधाई दी.
विपक्षी दलों के नेताओं ने भी दी बधाई
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत आरजेडी नेता लालू प्रसाद ने लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सभी नेताओं ने उनकी लंबी उम्र और स्वास्थ्य की कामना की. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जन्मदिन की बधाई. आपका दिन बेहतरीन हो.'
वहीं तृणमूल प्रमुख ममता ने इस अवसर पर ट्वीट में लिखा, 'लालकृष्ण आडवाणीजी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.' साथ ही उन्होंने यह नसीहत भी दी कि यदि उनका कोई शिष्य बागी भी हो जाए तो उन्हें चिंता नहीं करनी चाहिए.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के वयोवृद्ध नेता से मिलकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. केजरीवाल आडवाणी को बधाई देने उनके घर गए.
बीजेपी नेताओं ने घर जाकर दी मुबारकबाद
बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने आडवाणी जी के घर जाकर उन्हें बधाई दीं. आडवाणी को बधाई देने के लिए पृथ्वीराज मार्ग स्थित उनके आवास पर सबसे पहले पहुंचने वालों में गृह मंत्री राजनाथ सिंह थे. उनके अलावा अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद, अनंत कुमार, जयंत सिन्हा, हरदीप पूरी और विजय गोयल ने आडवाणी के घर जाकर बर्थडे की बधाई दी.
दृष्टिहीन बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन
लालकृष्ण आडवाणी ने अपना जन्मदिन मनाने के लिये अपने आवास पर विशेष अतिथि के रूप में नेत्रहीन बच्चों को आमंत्रित किया था. आडवाणी ने इन बच्चों के साथ जलपान किया. लोदी रोड स्थित जनता आदर्श नेत्रहीन स्कूल के 90 छात्र आडवाणी के जन्मदिन के अवसर पर उनके आवास आए थे. आडवाणी ने अपने दिन की शुरुआत अपने आवास पर पूजा अर्चना से की.