scorecardresearch
 

लाल मस्जिद ने की पूरे पाक में शरिया लगाने की मांग

तालिबान का नया साथी है लाल मस्जिद का मुखिया. लाल मस्जिद का ये मुखिया मौलाना अब्दुल अजीज तालिबान का नया साथी है.

Advertisement
X

तालिबान ने स्वात में शरिया लागू करने के मामले में पाकिस्तान सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया लेकिन ये हिंसा का अंत नजर नहीं आ रहा. अब पाकिस्तान में जगह-जगह से तालिबान की आवाज गूंज रही है.

तालिबान का नया साथी है लाल मस्जिद का मुखिया. लाल मस्जिद का ये मुखिया मौलाना अब्दुल अजीज तालिबान का नया साथी है. इसको 2007 के लाल मस्जिद के खूनी जंग के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन शुक्रवार को जमानत पर जेल से छूटते ही इसने एक बार फिर हिमाकत दिखाई और पाक सरकार से पूरे देश में शरिया लागू करने की मांग कर डाली.

गौरतलब है कि इस्लामाबाद की लाल मस्जिद में 2007 में भारी कत्लेआम हुआ था. इस मस्जिद को कट्टरपंथियों से छुड़ाने के लिए पाकिस्तान की सरकार ने पूरी सेना की ताकत झोंक दी थी. इस अभियान में 11 सैनिकों के अलावा 102 कट्टरपंथी भी मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement