scorecardresearch
 

लालगढ़ रैली गैर राजनीतिक होगी: ममता

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि लालगढ़ में नौ अगस्त को प्रस्तावित उनकी सभा गैर राजनीतिक है और उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश तथा मेधा पाटेकर से सभा में शामिल होने की अपील की.

Advertisement
X

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि लालगढ़ में नौ अगस्त को प्रस्तावित उनकी सभा गैर राजनीतिक है और उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश तथा मेधा पाटेकर से सभा में शामिल होने की अपील की.

ममता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सभा ‘संत्रास विरोधी मंच’ के तत्वावधान में होगी. उन्होंने कहा कि भले ही राजनीतिक पार्टियां और अन्य संगठन सभा में अपना झंडा लेकर आ सकते हैं लेकिन किसी भी पार्टी का बैनर स्टेज पर लगाने की अनुमति नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि भाकपा (माओवादी) के साथ बातचीत के लिए केंद्र द्वारा नियुक्त वार्ताकार स्वामी अग्निवेश और मेधा पाटेकर नौ अगस्त से महानगर से शुरुआत कर 15 अगस्त को लालगढ़ पहुंचने की योजना बना रही हैं.

ममता ने कहा, ‘‘लेकिन मैं उनसे नौ अगस्त को लालगढ़ में अपनी सभा में शामिल होने की अपील करती हूं.’

Advertisement
Advertisement