आईपीएल विवाद के बाद निलंबित किए गए आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने अब बीसीसीआई पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. मोदी ने बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कहा है कि शशांक मनोहर एन श्रीनिवासन को मोदी के खिलाफ जांच करने वाले पैनल में नहीं होना चाहिए.
मोदी ने कहा कि वो कई मामलों को लेकर बोर्ड अध्यक्ष से पूछताछ करना चाहते हैं. मोदी का कहना है कि मनोहर ने ही कोच्चि की टीम खरीदने में मदद की थी. मोदी ने यह भी आरोप लगाया है कि बोर्ड अध्यक्ष सोनी के साथ प्रसारण अधिकारों को लेकर हुए विवाद और उसके बाद हुए समझौते से अच्छी तरह अवगत थे. श्रीनिवासन के बारे में मोदी ने कहा कि बीसीसीआई के सचिव ने चेन्नई सुपरकिंग्स को फायदा पहुंचाने के लिए कई नियमों की अनदेखी की थी.
मोदी ने यहां तक आरोप लगाया है कि श्रीनिवासन ने चेन्नई के एक मैच में चेन्नई के ही अंपायर को चुना. मोदी चाहते हैं कि एक स्वतंत्र व्यक्ति से इस बात की जांच कराई जाए कि उन्हें कैसे हटाया गया तथा उन्हें कैसे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
दूसरी ओर बीसीसीआई ने कहा कि मोदी द्वारा लगाए गए सारे इल्जाम बेबुनियाद हैं और पहले भी उनको जवाब दिया जा चुका है. और अगर कोई जवाब देना है तो वो उचित समय और उचित स्थान पर दिया जाएगा. बोर्ड का यह भी कहना है ऐसे इल्जाम से मोदी की हताशा झलकती है.