scorecardresearch
 

ललित मोदी की 'रंगबाजी' के 7 सबूत

ललित मोदी की 'लालित्यपूर्ण' तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर नए सिरे से शेयर की जा रही हैं. उनके बारे में कई ऐसे तथ्य हैं जो साबित करते हैं कि हमेशा सत्ता प्रतिष्ठान के करीबी रहे हैं, बल्कि 'टशन' के मामले में भी वह किसी से कम नहीं.

Advertisement
X

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की चर्चा चहुं ओर है. मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मोदी आईपीएल का कॉन्सेप्ट लाने के साथ-साथ कई वजहों से सुर्खियों में रहे हैं. राजनीति और ग्लैमर जगत की कई चमकती हस्तियों से उनके संबंध हैं. कांग्रेस से लेकर बीजेपी और बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक उनकी अच्छी पैठ है.

Advertisement

ललित मोदी की 'लालित्यपूर्ण' तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर नए सिरे से शेयर की जा रही हैं. उनके बारे में कई ऐसे तथ्य हैं जो साबित करते हैं कि हमेशा सत्ता प्रतिष्ठान के करीबी रहे हैं, बल्कि 'टशन' के मामले में भी वह किसी से कम नहीं.

1. वसुंधरा के पहले शासनकाल (2003-2008) में ललित मोदी राजस्थान में सत्ता के अहम केंद्र हो गए थे. हालत यह थी कि प्रदेश के ब्यूरोक्रेट्स ललित मोदी की अकड़ से खुद को आहत महसूस करते थे. खबरों के मुताबिक, एक सीनियर ब्यूरोक्रेट ने यहां तक बताया कि वह वसुंधरा के सामने सेंट्रल टेबल पर पैर रखकर बैठते थे.

2. उत्तर प्रदेश के मोदीनगर शहर का नाम ललित मोदी के व्यापारी पुरखों के नाम पर ही पड़ा था. मोदी के पुरखों ने वहां टायर, चीनी और कपड़ों तक की फैक्ट्रियां लगाईं थीं.

Advertisement

3. साल 2005-2006 में मोदी ने जयपुर के बेहद मंहगे और मशहूर रामबाग पैलेस होटल को ही एक तरह से अपना घर बना रखा था. वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि यहां से सिर्फ सड़क पार करने पर सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम था, जहां क्रिकेट एसोसिएशन दफ्तर था.

4. आमेर कंस्ट्रक्शन कंपनी नाम की एक कंपनी ने साल 2006 में जयपुर से सटे आमेर में कई हवेलियां खरीदीं और बाद में इसे आनंद हेरिटेज होटल ग्रुप में मिला दिया गया. ललित मोदी और उनकी पत्नी मीनल इस कंपनी के बोर्ड में हैं. प्रदेश में कांग्रेस सरकार की वापसी के बाद हवेलियों की खरीद पर जांच बैठा दी गई.

5. ललित मोदी ट्विटर पर अपनी ऐशो-आराम की जिंदगी वाली तस्वीरें डालते रहते हैं. पेरिस हिल्टन और नाओमी कैम्पबेल जैसी सुपरस्टार के साथ उनकी तस्वीरें हैं. आईपीएल की बदौलत भी उन्होंने बहुत संबंध कमाए हैं. भारत में शाहरुख से लेकर प्रीति जिंटा तक उनके दोस्त हैं. राजनीति जगत में राजीव शुक्ला, वसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज और उनके पति से उनकी करीबियां हैं.

6. 1993 में मोदी ने 10 साल की अवधि के लिए वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स के साथ मिलकर साझा वेंचर शुरू किया. इसे उन्होंने नाम दिया, 'मोदी एंटरटेनमेंट नेटवर्क.' यह नेटवर्क डिज्नी के कंटेंट को भारत में प्रसारित करता था. इसमें फैशन टीवी भी शामिल था. लंदन में ललित मोदी के पास एक शानदार घर है और दुनिया के कई देशों में उनकी प्रॉपर्टी बताई जाती है.

Advertisement

7. ललित मोदी स्पोर्ट्स कारों के बेहद शौकीन हैं. उनके कलेक्शन में तेज-तर्रार स्पोर्ट्स कारें शुमार हैं.

Advertisement
Advertisement