scorecardresearch
 

ललित मोदी आरसीए अध्‍यक्ष पद का चुनाव हारे

ललित मोदी आरसीए के अध्यक्ष पद का चुनाव हार गए हैं और उन्हें हराया है जाने माने आइएएस संजय दीक्षित ने.

Advertisement
X

अब से राजस्थान क्रिकेट बोर्ड की कमान ललित मोदी के बजाय संजय दीक्षित के हांथो में होगी. ललित मोदी आरसीए के अध्यक्ष पद का चुनाव हार गए हैं और उन्हें हराया है जाने माने आइएएस संजय दीक्षित ने.

संजय ने ललित मोदी को 13 के मुकाबले 18 वोटों से हराया. चुनाव जीतने के बाद संजय दीक्षित ने सुभाष जोशी को आरसीए का चेयरमैन बना दिया है और अब आरसीए का नेत्रृत्व बीसीसीआई में सुभाष जोशी ही करेंगे.

Advertisement
Advertisement