अब से राजस्थान क्रिकेट बोर्ड की कमान ललित मोदी के बजाय संजय दीक्षित के हांथो में होगी. ललित मोदी आरसीए के अध्यक्ष पद का चुनाव हार गए हैं और उन्हें हराया है जाने माने आइएएस संजय दीक्षित ने.
संजय ने ललित मोदी को 13 के मुकाबले 18 वोटों से हराया. चुनाव जीतने के बाद संजय दीक्षित ने सुभाष जोशी को आरसीए का चेयरमैन बना दिया है और अब आरसीए का नेत्रृत्व बीसीसीआई में सुभाष जोशी ही करेंगे.